नारायणपुर: नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी विस्फोट में डीआरजी के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम अबूझमाड़ के जंगल में माओवादियों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ के बाद जब लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ.
अबूझमाड़ मुठभेड़ में डीआरजी जवान शहीद: पुलिस ने बताया कि 21 मई को अबूझमाड़ में हुए पुलिस माओवादी मुठभेड़ में नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसव राजू के साथ 27 माओवादियों मारे गए. इस मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं ऑपरेशन समाप्ति के बाद देर शाम आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से DRG का और एक जवान शहीद हो गया.
IED ब्लास्ट में जवान शहीद: पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद लौटते समय बीजापुर डीआरजी के एक जवान रमेश हेमला का पैर प्रेशर-एक्टिवेटेड आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दोनों जवानों के पार्थिव देह को नारायणपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी. मुठभेड़ में शहीद हुए जवान खोटलुराम कोर्राम नारायणपुर जिले के निवासी हैं. वहीं आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान रमेश हेमला बीजापुर जिले के निवासी हैं. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के बाद उनके शव, उनके पैतृक स्थानों के लिए रवाना किए जाएंगे.