ETV Bharat / bharat

क्या 'तत्काल' से पहले होगी 'प्रीमियम तत्काल' की बुकिंग? IRCTC ने क्या कहा, जानिए - TATKAL TICKET TIME CHANGED

सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार तत्काल टिकटों के समय में परिवर्तन किया गया है. क्या है सच, जानिये.

Tatkal Ticket Time Changed
सांकेतिक तस्वीर. (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 13, 2025 at 8:32 PM IST

3 Min Read

नई दिल्लीः भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा परिवहन तंत्र है. करोड़ों लोग रोज यात्रा करते हैं. टिकट की मारामारी रहती है. यात्रियों को कन्फर्म सीट के लिए जूझना पड़ता है. इसके समाधान के रूप में रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल जैसी बुकिंग सेवाएं उन यात्रियों के लिए शुरू की जिन्हें आखिरी समय में सफर करना होता है. ये सेवाएं यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आयी की अब प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग पहले की जाएगी.

यह खबर आग की तरह फैलने लगी. इससे यात्रियों में भ्रम फैलने लगा. सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में परिवर्तन किया गया है. अब IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्पष्टीकरण जारी कर इस खबर को 'अफवाह' बताया. कहा कि बुकिंग का समय पहले की तरह ही बना हुआ है. IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,- "सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है. एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में फिलहाल कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है. एजेंटों की बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगी"

क्या है तत्काल टिकट सेवा का नियमः

तत्काल ई-टिकट को ट्रेन के आरंभिक स्टेशन से यात्रा की तिथि को छोड़कर, चयनित ट्रेनों के लिए एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. इसे एसी श्रेणी (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए शुरुआती दिन 10:00 बजे से और नॉन-एसी श्रेणी (SL/FC/2S) के लिए 11:00 बजे बुक किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, यदि ट्रेन 15 अप्रैल को आरंभिक स्टेशन से रवाना होनी है, तो एसी श्रेणी के लिए तत्काल बुकिंग 14 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. नॉन एसी श्रेणी के लिए 14 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी.

तत्काल बुकिंग सुविधा, फर्स्ट एसी को छोड़कर किसी भी श्रेणी में, तत्काल कोटे के तहत कन्फर्म/वेटलिस्टेड टिकट प्रदान करती है. जो तत्काल कोटे वाले स्रोत/दूरस्थ स्टेशनों से गंतव्य तक की यात्रा के लिए है. तत्काल ई-टिकट पर एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्रियों के लिए बुकिंग की जा सकती है. प्रति यात्री तत्काल शुल्क सामान्य टिकट के अतिरिक्त चार्ज किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः

नई दिल्लीः भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा परिवहन तंत्र है. करोड़ों लोग रोज यात्रा करते हैं. टिकट की मारामारी रहती है. यात्रियों को कन्फर्म सीट के लिए जूझना पड़ता है. इसके समाधान के रूप में रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल जैसी बुकिंग सेवाएं उन यात्रियों के लिए शुरू की जिन्हें आखिरी समय में सफर करना होता है. ये सेवाएं यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आयी की अब प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग पहले की जाएगी.

यह खबर आग की तरह फैलने लगी. इससे यात्रियों में भ्रम फैलने लगा. सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में परिवर्तन किया गया है. अब IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्पष्टीकरण जारी कर इस खबर को 'अफवाह' बताया. कहा कि बुकिंग का समय पहले की तरह ही बना हुआ है. IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,- "सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है. एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में फिलहाल कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है. एजेंटों की बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगी"

क्या है तत्काल टिकट सेवा का नियमः

तत्काल ई-टिकट को ट्रेन के आरंभिक स्टेशन से यात्रा की तिथि को छोड़कर, चयनित ट्रेनों के लिए एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. इसे एसी श्रेणी (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए शुरुआती दिन 10:00 बजे से और नॉन-एसी श्रेणी (SL/FC/2S) के लिए 11:00 बजे बुक किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, यदि ट्रेन 15 अप्रैल को आरंभिक स्टेशन से रवाना होनी है, तो एसी श्रेणी के लिए तत्काल बुकिंग 14 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. नॉन एसी श्रेणी के लिए 14 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी.

तत्काल बुकिंग सुविधा, फर्स्ट एसी को छोड़कर किसी भी श्रेणी में, तत्काल कोटे के तहत कन्फर्म/वेटलिस्टेड टिकट प्रदान करती है. जो तत्काल कोटे वाले स्रोत/दूरस्थ स्टेशनों से गंतव्य तक की यात्रा के लिए है. तत्काल ई-टिकट पर एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्रियों के लिए बुकिंग की जा सकती है. प्रति यात्री तत्काल शुल्क सामान्य टिकट के अतिरिक्त चार्ज किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.