ETV Bharat / bharat

हद हो गयी..एक्सीडेंट में टूटी पैर की हड्डी तो डॉक्टर ने लटका दी ईंट - BRICK HUNG ON PATIENT LEG

भागलपुर के मायागंज अस्पताल से हैरान करने वाला तस्वीर सामने आया है. डॉक्टर ने पैर की हड्डू टूटने पर ईंट लटका दी.

BRICK HUNG ON PATIENT LEG
टूटी पैर पर लटकाई ईंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 4:43 PM IST

3 Min Read

भागलपुर: बिहार के पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने ईंट के सहारे इलाज कर सभी को चौंका दिया है. अब यह तस्वीर बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए गले की हड्डी बन गई है.

महिला के पैर में बांधी ईंट: महिला मरीज की बेटी ने बताया कि वह भागलपुर पीरपैंती की रहने वाली है. ठेकिया देवी सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. पिछले एक महीने से मायागंज अस्पताल में भर्ती है, लेकिन आज तक उसका ऑपरेशन नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने पैर में वेट लगाने की बजाय कहा कि 'ईंट बांध दीजिए.'

एक्सीडेंट में टूटी पैर की हड्डी तो डॉक्टर ने लटका दी ईंट (ETV Bharat)

''जब मां को अस्पताल लेकर आए थे तो डॉक्टरों ने कहा था कि पैर को सेट करने के लिए वजन लटकाना होगा, लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं है. आप लोग बाहर से ईंट लेकर आइए. हमलोग ईंट लेकर आए जिसे पैर से रस्सी के सहारे बांधकर लटका दिया गया. ईंट लटकाने की वजह से मेरी मां का पैर सूज गया. ऐसे में ऑपरेशन के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है.'' -सुमित्रा देवी, मरीज की बेटी

12 बजे रात में कहा -'ईंट लाओ': सुमित्रा देवी ने आगे बताया कि रात के 12 बज रहे थे. इतनी रात में डॉक्टर ने ईंट लाने के लिए भेजा था. 'इतनी रात में हम लोग ईंट कहां से और कैसे ढूंढते. हालांकि इलाज भी जरूरी था इसलिए मां-बेटा अस्पताल से बाहर निकलकर दो ईंट ढूंढकर लाए.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
ऑपरेशन की बजाए टूटे पैर में लटकाई ईंट (ETV Bharat)

अभी भी लटकी ईंट: बेटी ने बताया कि इसके बाद दोनों ईंट को भार के लिए पैर से बांधकर लटका दिया गया. जब मां के पैर में दर्द हुआ तो हमने ईंट निकाल दी, लेकिन एक ईंट अभी भी लटकी हुई है.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
डॉक्टर ने 12 बजे ईंट लाने के लिए भेजा था (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा?: सुमित्रा देवी ने बताया कि मां एक महीने पहले ई-रिक्शा में बैठकर बाजार जा रही थी. इसी दौरान ई-रिक्शा से गिर गई जिससे उनका हाथ और पैर की हड्डी टूट गयी. कहा कि जब मां को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन जरूरी है. एक महीने से केवल दवा और सुई दी जा रही है.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
बिहार स्वास्थ्य विभाग की फिर खुली पोल (ETV Bharat)

'' ईंट लटकना गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ईंट की जगह, वहां वेट लटकाना चाहिए था. इस पर एक्शन लेंगे. शो-कॉज नोटिस दिया गया है, यह गलत है." - डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, अस्पताल अधीक्षक

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
टूटे पैर में ईंट लटकाने से मरीज का पैर सूजा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

भागलपुर: बिहार के पूर्वी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने ईंट के सहारे इलाज कर सभी को चौंका दिया है. अब यह तस्वीर बिहार स्वास्थ्य विभाग के लिए गले की हड्डी बन गई है.

महिला के पैर में बांधी ईंट: महिला मरीज की बेटी ने बताया कि वह भागलपुर पीरपैंती की रहने वाली है. ठेकिया देवी सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. पिछले एक महीने से मायागंज अस्पताल में भर्ती है, लेकिन आज तक उसका ऑपरेशन नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने पैर में वेट लगाने की बजाय कहा कि 'ईंट बांध दीजिए.'

एक्सीडेंट में टूटी पैर की हड्डी तो डॉक्टर ने लटका दी ईंट (ETV Bharat)

''जब मां को अस्पताल लेकर आए थे तो डॉक्टरों ने कहा था कि पैर को सेट करने के लिए वजन लटकाना होगा, लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं है. आप लोग बाहर से ईंट लेकर आइए. हमलोग ईंट लेकर आए जिसे पैर से रस्सी के सहारे बांधकर लटका दिया गया. ईंट लटकाने की वजह से मेरी मां का पैर सूज गया. ऐसे में ऑपरेशन के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है.'' -सुमित्रा देवी, मरीज की बेटी

12 बजे रात में कहा -'ईंट लाओ': सुमित्रा देवी ने आगे बताया कि रात के 12 बज रहे थे. इतनी रात में डॉक्टर ने ईंट लाने के लिए भेजा था. 'इतनी रात में हम लोग ईंट कहां से और कैसे ढूंढते. हालांकि इलाज भी जरूरी था इसलिए मां-बेटा अस्पताल से बाहर निकलकर दो ईंट ढूंढकर लाए.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
ऑपरेशन की बजाए टूटे पैर में लटकाई ईंट (ETV Bharat)

अभी भी लटकी ईंट: बेटी ने बताया कि इसके बाद दोनों ईंट को भार के लिए पैर से बांधकर लटका दिया गया. जब मां के पैर में दर्द हुआ तो हमने ईंट निकाल दी, लेकिन एक ईंट अभी भी लटकी हुई है.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
डॉक्टर ने 12 बजे ईंट लाने के लिए भेजा था (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसा?: सुमित्रा देवी ने बताया कि मां एक महीने पहले ई-रिक्शा में बैठकर बाजार जा रही थी. इसी दौरान ई-रिक्शा से गिर गई जिससे उनका हाथ और पैर की हड्डी टूट गयी. कहा कि जब मां को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन जरूरी है. एक महीने से केवल दवा और सुई दी जा रही है.

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
बिहार स्वास्थ्य विभाग की फिर खुली पोल (ETV Bharat)

'' ईंट लटकना गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ईंट की जगह, वहां वेट लटकाना चाहिए था. इस पर एक्शन लेंगे. शो-कॉज नोटिस दिया गया है, यह गलत है." - डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, अस्पताल अधीक्षक

MAYAGANJ HOSPITAL BHAGALPUR
टूटे पैर में ईंट लटकाने से मरीज का पैर सूजा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.