ETV Bharat / bharat

हेलीकॉप्टर क्रैश हादसा, DGCA के अचानक बदले नियमों ने बढ़ाई 400 श्रद्धालुओं की चिंता, जानें पूरा मामला - DGCA CHANGED THE RULES

क्रिस्टल कंपनी से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने वाले श्रद्धालु परेशान हैं. DGCA के नए नियमों ने उन्हें असमंजस में डाल दिया.

DGCA CHANGED THE RULES
क्रिस्टल कंपनी से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने वाले श्रद्धालु परेशान (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 10, 2025 at 7:24 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 7:40 PM IST

3 Min Read

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम के लिए क्रिस्टल कंपनी से हेली टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. बीते 7 जून को रुद्रप्रयाग के बड़ासू में क्रिस्टल कंपनी का हेली क्रैश हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं को अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. मगर सोमवार को अचानक से डीजीसीए ने नियमों में बदलाव किया. ऐसे में क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके 400 के करीब श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे और अब तक दो हेली हादसे केदारनाथ धाम और एक हादसा केदारघाटी के बड़ासू में हो चुका है. बीते सात जून को क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरी तो अचानक से हेली में आई खराबी के चलते हेलीकॉप्टर केदारनाथ राजमार्ग में क्रैश हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई.

DGCA changed the rules
DGCA के अचानक बदले नियमों ने बढ़ाई केदारनाथ धाम के 400 श्रद्धालुओं की चिंता (PHOTO-ETV Bharat)

मगर सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि अगर यह हेलीकॉप्टर पास के किसी होटल के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना घट सकती थी. क्योंकि जहां पर हेलीकॉपटर क्रैश हुआ, वहां पर वाहन पार्क किए गए थे, जबकि पास में होटल, ढाबा भी मौजूद थे. जिनमें यात्री निवास कर रहे थे. केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक तीन हेली हादसे हो चुके हैं. जिनमें दो हादसे केदारनाथ हेलीपैड के पास हुआ. जबकि तीसरा हादस बड़ासू में राजमार्ग में देखने को मिला.

7 जून को हुई हेली क्रैश घटना के बाद क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने केदारनाथ धाम जाने को लेकर चिंता बढ़ गई. ऐसे में प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से उन्हें अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ धाम भेजा गया. मगर बीते सोमवार को डीजीसीए ने नया नियम बताते हुए कहा कि जिन तीर्थयात्रियों ने जिस हेली कंपनी से अपना टिकट बुक करवाया है, वे वहीं से केदारनाथ धाम जाएंगे. अब ऐसे में तीर्थयात्रियों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं.

DGCA changed the rules
7 जून को रुद्रप्रयाग के बड़ासू में क्रिस्टल कंपनी का हेली क्रैश हो गया था (PHOTO-ETV Bharat)

क्रिस्टल कंपनी के हेली क्रैश के बाद जिन तीर्थयात्रियों ने इस कंपनी से बुकिंग करवाई थी, उन्हें अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. लेकिन बीते सोमवार को डीजीसीए ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि जिस यात्री ने जिस हेली कंपनी से अपनी बुकिंग करवाई है, वे वहीं से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. 400 के करीब तीर्थयात्रियों ने क्रिस्टल कंपनी के हेली से टिकट बुकिंग करवाई है, जो केदारनाथ धाम जाने के लिए केदारघाटी में पहुंच रहे हैं. उन्हें समझाया जा रहा है कि डीजीसीए के नए नियम आने के बाद ही उन्हें केदारनाथ धाम भेजा जाएगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी, राहुल चौबे

ये भी पढ़ें:

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम के लिए क्रिस्टल कंपनी से हेली टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. बीते 7 जून को रुद्रप्रयाग के बड़ासू में क्रिस्टल कंपनी का हेली क्रैश हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं को अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. मगर सोमवार को अचानक से डीजीसीए ने नियमों में बदलाव किया. ऐसे में क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके 400 के करीब श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे और अब तक दो हेली हादसे केदारनाथ धाम और एक हादसा केदारघाटी के बड़ासू में हो चुका है. बीते सात जून को क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरी तो अचानक से हेली में आई खराबी के चलते हेलीकॉप्टर केदारनाथ राजमार्ग में क्रैश हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई.

DGCA changed the rules
DGCA के अचानक बदले नियमों ने बढ़ाई केदारनाथ धाम के 400 श्रद्धालुओं की चिंता (PHOTO-ETV Bharat)

मगर सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि अगर यह हेलीकॉप्टर पास के किसी होटल के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना घट सकती थी. क्योंकि जहां पर हेलीकॉपटर क्रैश हुआ, वहां पर वाहन पार्क किए गए थे, जबकि पास में होटल, ढाबा भी मौजूद थे. जिनमें यात्री निवास कर रहे थे. केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक तीन हेली हादसे हो चुके हैं. जिनमें दो हादसे केदारनाथ हेलीपैड के पास हुआ. जबकि तीसरा हादस बड़ासू में राजमार्ग में देखने को मिला.

7 जून को हुई हेली क्रैश घटना के बाद क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने केदारनाथ धाम जाने को लेकर चिंता बढ़ गई. ऐसे में प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से उन्हें अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ धाम भेजा गया. मगर बीते सोमवार को डीजीसीए ने नया नियम बताते हुए कहा कि जिन तीर्थयात्रियों ने जिस हेली कंपनी से अपना टिकट बुक करवाया है, वे वहीं से केदारनाथ धाम जाएंगे. अब ऐसे में तीर्थयात्रियों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं.

DGCA changed the rules
7 जून को रुद्रप्रयाग के बड़ासू में क्रिस्टल कंपनी का हेली क्रैश हो गया था (PHOTO-ETV Bharat)

क्रिस्टल कंपनी के हेली क्रैश के बाद जिन तीर्थयात्रियों ने इस कंपनी से बुकिंग करवाई थी, उन्हें अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. लेकिन बीते सोमवार को डीजीसीए ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि जिस यात्री ने जिस हेली कंपनी से अपनी बुकिंग करवाई है, वे वहीं से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. 400 के करीब तीर्थयात्रियों ने क्रिस्टल कंपनी के हेली से टिकट बुकिंग करवाई है, जो केदारनाथ धाम जाने के लिए केदारघाटी में पहुंच रहे हैं. उन्हें समझाया जा रहा है कि डीजीसीए के नए नियम आने के बाद ही उन्हें केदारनाथ धाम भेजा जाएगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी, राहुल चौबे

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 10, 2025 at 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.