रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम के लिए क्रिस्टल कंपनी से हेली टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. बीते 7 जून को रुद्रप्रयाग के बड़ासू में क्रिस्टल कंपनी का हेली क्रैश हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं को अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. मगर सोमवार को अचानक से डीजीसीए ने नियमों में बदलाव किया. ऐसे में क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके 400 के करीब श्रद्धालुओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.
बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे और अब तक दो हेली हादसे केदारनाथ धाम और एक हादसा केदारघाटी के बड़ासू में हो चुका है. बीते सात जून को क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरी तो अचानक से हेली में आई खराबी के चलते हेलीकॉप्टर केदारनाथ राजमार्ग में क्रैश हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच निकले, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई.

मगर सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि अगर यह हेलीकॉप्टर पास के किसी होटल के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना घट सकती थी. क्योंकि जहां पर हेलीकॉपटर क्रैश हुआ, वहां पर वाहन पार्क किए गए थे, जबकि पास में होटल, ढाबा भी मौजूद थे. जिनमें यात्री निवास कर रहे थे. केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक तीन हेली हादसे हो चुके हैं. जिनमें दो हादसे केदारनाथ हेलीपैड के पास हुआ. जबकि तीसरा हादस बड़ासू में राजमार्ग में देखने को मिला.
7 जून को हुई हेली क्रैश घटना के बाद क्रिस्टल कंपनी से टिकट बुक कर चुके श्रद्धालुओं के सामने केदारनाथ धाम जाने को लेकर चिंता बढ़ गई. ऐसे में प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से उन्हें अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ धाम भेजा गया. मगर बीते सोमवार को डीजीसीए ने नया नियम बताते हुए कहा कि जिन तीर्थयात्रियों ने जिस हेली कंपनी से अपना टिकट बुक करवाया है, वे वहीं से केदारनाथ धाम जाएंगे. अब ऐसे में तीर्थयात्रियों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं.

क्रिस्टल कंपनी के हेली क्रैश के बाद जिन तीर्थयात्रियों ने इस कंपनी से बुकिंग करवाई थी, उन्हें अन्य हेली कंपनियों की मदद से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा था. लेकिन बीते सोमवार को डीजीसीए ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि जिस यात्री ने जिस हेली कंपनी से अपनी बुकिंग करवाई है, वे वहीं से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे. 400 के करीब तीर्थयात्रियों ने क्रिस्टल कंपनी के हेली से टिकट बुकिंग करवाई है, जो केदारनाथ धाम जाने के लिए केदारघाटी में पहुंच रहे हैं. उन्हें समझाया जा रहा है कि डीजीसीए के नए नियम आने के बाद ही उन्हें केदारनाथ धाम भेजा जाएगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी, राहुल चौबे
ये भी पढ़ें:
- हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर DGCA का बड़ा एक्शन, जांच तक एविएशन कंपनी के संचालन पर लगाई रोक
- सिरसी हेलीकॉप्टर क्रैश लैंडिंग का एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने, देखिये कैसे बचे यात्री
- चारधाम रूट पर 30 दिन में 4 हेलीकॉप्टर हादसे, उत्तरकाशी क्रैश में गई थी 6 लोगों की जान, जानें कारण
- केदारनाथ हेली एंबुलेंस क्रैश लैंडिंग, वीडियो बना रहे पर्यटकों के कैमरे में कैद हुआ हादसा
- उत्तराखंड में डरा रही हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं, केदारघाटी में सबसे ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, देखें आंकड़े
- उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 यात्रियों की मौत, 1 घायल, सीएम धामी ने जताया दुख