नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी में नोटिस की मियाद खत्म होते ही बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया गया. सुबह-सुबह ही डीडीए के बुलडोजर पहुंच गए. हाईकोर्ट से मिली मंजूरी के कालकाजी के भूमिहीन कैंप की झुग्गी बस्ती में 1200 घरों को तोड़ा जा रहा है.
इस कार्रवाई के विरोध को संभालने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है. बता दें कि डीडीए की ओर से यहां तीन दिनों के भीतर घर खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था.
यहां शुरू की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: दिल्ली के कालकाजी में गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप में बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे से डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान सैकड़ों झुग्गियां कार्रवाई की जद में आईं. कार्रवाई के मद्देनजर इलाके में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
लोगों का यह आरोप: इस दौरान भूमिहीन कैंप में रहने वाले लोगों ने कहा कि यहां पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. उस वक्त कई परिवारों को पक्के मकान भी अलॉट किए गए थे. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि अभी भी सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें आज तक पक्के मकान नहीं मिले हैं और वे अब बेघर हो चुके हैं.
सुबह सुबह 5 बजे से भूमिहीन कैम्प में भाजपा का बुलडोज़र चलना शुरू हो गया।
— Atishi (@AtishiAAP) June 11, 2025
.@gupta_rekha जी - आपने तो 3 दिन पहले कहा था कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। तो फिर भूमिहीन कैम्प पर बुलडोज़र क्यों चल रहा है? pic.twitter.com/EXFZHqlT39
आतिशी ने साधा निशाना: वहीं इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, 'सुबह सुबह 5 बजे से भूमिहीन कैम्प में भाजपा का बुलडोजर चलना शुरू हो गया. रेखा गुप्ता जी आपने तो 3 दिन पहले कहा था कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा. तो फिर भूमिहीन कैम्प पर बुलडोज़र क्यों चल रहा है?'
आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार: वहीं, इस मामले में बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अदालत के आदेशों का पालन करना जरूरी है और बीजेपी की सरकार कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने हमेशा अदालत के आदेशों की अनदेखी की है, लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहले भी कहा था कि 'जहां झुग्गी, वहां मकान' की नीति के तहत गरीबों को पक्के घर दिए जाएंगे और यह काम हो भी रहा है.

लिया गया था हिरासत में: इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को दिल्ली पुलिस ने भूमिहीन कैंप से ही प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया था. उनके अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया था. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सभी झुग्गीवासियों को पक्के मकान दिए बिना तोड़फोड़ न की जाए. इसके बाद आतिशी ने कहा था कि इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. आम आदमी पार्टी सुनवाई पर नजर रखेगी कि दिल्ली सरकार के वकील झुग्गियों को तोड़ने के लिए किस तरह पैरवी करते हैं. वहीं बुधवार को डीडीए ने अपनी योजना के तहत कार्रवाई की. इसपर लोगों ने कहा, अब हम कहां जाएंगे. हमारे पास न कोई ठिकाना है और न ही विकल्प.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के वजीरपुर में रेलवे लाइन के पास बसी बस्तियों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा: LIFT में फंसा परिवार, 45 मिनट तक छटपटाते रहे लोग, पुलिस ने की मदद