सुलतानपुर/फतेहपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात डीसीएम और कंटेनर की भिड़ंत हो गई. हादसा किमी संख्या 128 पर हुआ. हादसे में डीसीएम सवार 3 लोगों की मौत हो गई. सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन में फंसे शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया. पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन के लिम्बोदा निवासी बने सिंह पुत्र नारायण सिंह, तेजूलाल पुत्र मेरुलाल निवासी साजापुर पाकडी एमपी के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ डीसीएम में मछली लादकर बस्ती जा रहे थे. तीनों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात 11.45 बजे गोसाईगंज थानाक्षेत्र से होकर गुजर रहे थे.
इस दौरान एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या 128 पर गौरा के पास डीसीएम बेकाबू होकर सामने जा रही कंटेनर में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही बने सिंह व तेजूलाल की मौत हो गई. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कूरेभार सीएचसी भिजवाया. वहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले तीसरे शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वह भी एमपी का ही रहने वाला था. पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
भटमई चौकी इंचार्ज ने यूपीडा कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से डीसीएम में फंसे शवों को मशक्कत के बाहर निकलवाया. इसके बाद उनकी पहचान कर परिजनों का जानकारी दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि डीसीएम सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
फतेहपुर में अनियंत्रित वैन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरायी, एक की मौत और 7 घायल: सौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण यादव ने बताया कि फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर प्रयागराज की तरफ से आ रही मारुति वैन आगे चल रहे ट्रैक्टर में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई. इसमें आठ लोग सवार थे. इनमें से मदन सिंह (60 वर्ष) निवासी मक्कापुर थाना साहिलपुर जिला औरैया की मौत हो गई.
वहीं सात अन्य घायल हो गये. इनमें रामराज, दिनेश, अजय, स्वतंत्र पाल, पंकज, बाबू तथा यश (10 वर्ष) शामिल हैं. घायलों को एंबुलेंस के जिला अस्पताल भेजा गया और मौके पर यातायात बहाल कराया गया. ये लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद औरैया वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें : वाहन पलटने से पिता-पुत्र और भतीजे की मौत, सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदकर गए थे शीतला धाम