ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के चमोली में जली कार में मिला महिला का कंकाल, कर्नाटक नंबर का है वाहन - CHAMOLI CAR BURN

चमोली में जिस जली कार के अंदर मिला महिला का कंकाल, वो कार इसके नाम हैं रजिस्टर्ड, हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Skeleton of Woman Found in Burnt Car
नीती-मलारी बॉर्डर रोड जली कार (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 6, 2025 at 8:46 PM IST

2 Min Read

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां ज्योतिर्मठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली है. जिसके अंदर से एक महिला का कंकाल (बुरी तरह से जला शव) भी मिला है. कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. वहीं, पुलिस ने कंकाल (शव) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कार से युवक और युवती घूमते आए थे नजर: जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती 5 अप्रैल की देर रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो बीती शनिवार को कर्नाटक राज्य से रजिस्टर्ड मारुति रिट्ज कार संख्या KA 01 AG 0590 में एक युवक और युवती सुभाई में घूमते हुए दिखाई दिए थे. शुक्रवार को भी यह कार ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में लोगों को घूमती हुई दिखाई दी थी.

चमोली में जली कार में मिला महिला का कंकाल (वीडियो सोर्स- Police)

बेंगलुरु के संतोष कुमार के नाम रजिस्टर्ड है कार: पुलिस की मानें तो यह कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर 8, द्वितीय तल, ग्रीन फ्यूचर होटल, कृष्णयान पालया NGEF कस्तूरी नगर, बेंगलुरु (कर्नाटक) के नाम रजिस्टर्ड है, लेकिन देर रात हुई घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार में सवार महिला का कंकाल तो जली कार के अंदर दिखाई दे रहा है, लेकिन महिला के साथ घूम रहा पुरुष लापता है. ऐसे में लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.

car number plate
कार की नंबर प्लेट (फोटो सोर्स- Police)

'ज्योतिर्मठ के चांचड़ी गांव में एक रिट्ज कार जली हुई मिली, जिसके अंदर एक महिला की लाश भी मिली. जिस पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की विशेष टीमें हर एंगल से जांच कर रही है. महिला के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में पुलिस की ओर से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.' - सर्वेश पंवार, एसपी, चमोली

ये भी पढ़ें-

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां ज्योतिर्मठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक कार जली हुई मिली है. जिसके अंदर से एक महिला का कंकाल (बुरी तरह से जला शव) भी मिला है. कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर, एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. वहीं, पुलिस ने कंकाल (शव) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कार से युवक और युवती घूमते आए थे नजर: जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती 5 अप्रैल की देर रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो बीती शनिवार को कर्नाटक राज्य से रजिस्टर्ड मारुति रिट्ज कार संख्या KA 01 AG 0590 में एक युवक और युवती सुभाई में घूमते हुए दिखाई दिए थे. शुक्रवार को भी यह कार ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में लोगों को घूमती हुई दिखाई दी थी.

चमोली में जली कार में मिला महिला का कंकाल (वीडियो सोर्स- Police)

बेंगलुरु के संतोष कुमार के नाम रजिस्टर्ड है कार: पुलिस की मानें तो यह कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर 8, द्वितीय तल, ग्रीन फ्यूचर होटल, कृष्णयान पालया NGEF कस्तूरी नगर, बेंगलुरु (कर्नाटक) के नाम रजिस्टर्ड है, लेकिन देर रात हुई घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार में सवार महिला का कंकाल तो जली कार के अंदर दिखाई दे रहा है, लेकिन महिला के साथ घूम रहा पुरुष लापता है. ऐसे में लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं.

car number plate
कार की नंबर प्लेट (फोटो सोर्स- Police)

'ज्योतिर्मठ के चांचड़ी गांव में एक रिट्ज कार जली हुई मिली, जिसके अंदर एक महिला की लाश भी मिली. जिस पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की विशेष टीमें हर एंगल से जांच कर रही है. महिला के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में पुलिस की ओर से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.' - सर्वेश पंवार, एसपी, चमोली

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.