भुवनेश्वर: ओडिशा में कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों के निलंबन के विरोध में गुरुवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. खबर के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस भी इस्तेमाल किया. इस दौरान कुई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए.
गुरूवार को ओडिशा विधानसभा की ओर अपने विरोध मार्च के दौरान भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के दौरान हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला. लोअर पीएमजी स्क्वायर पर स्थिति जल्द ही काबू से बाहर हो गई में बदल गई और पूरा इलाका एक तरह से युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया.
बता दें कि, महिलाओं के खिलाफ अपराध और इस मुद्दे को उठाने के बाद 14 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित करने के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: Rupaditaya Mahapatra, Congress worker, says, " ...here women are not safe, during their regime, so many women have become victims of rape and assault...our question was regarding women safety and what is the govt doing for it? when we asked this… https://t.co/YuI1Aa55Lf pic.twitter.com/o07iiYke94
— ANI (@ANI) March 27, 2025
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता रूपादित्य महापात्रा ने कहा कि,..यहां (ओडिशा) महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इनके (बीजेपी) शासन में कितनी ही महिलाएं बलात्कार और हमले की शिकार हुई हैं...हमारा सवाल महिला सुरक्षा के बारे में था और सरकार इसके लिए क्या कर रही है? जब हमने सदन में यह सवाल पूछा तो हमारे विधायकों को निलंबित कर दिया गया...हम विधानसभा में प्रवेश करेंगे, वे हमें रोक नहीं पाएंगे..."
#WATCH | Bhubaneswar: Police use water cannon against Congress workers protesting outside Odisha Assembly over crimes against women and the suspension of 14 Congress MLAs from the House pic.twitter.com/nTfWCuB9c0
— ANI (@ANI) March 27, 2025
महिला सुरक्षा और कांग्रेस विधायकों के निलंबन के मुद्दे को लेकर कथित तौर पर गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया. इसके अलावा, सुरक्षा बलों पर अंडे, टमाटर और पानी की बोतलें फेंकी गईं. गुस्से में आकर कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुर्सियां भी फेंकी, जिससे तनाव और बढ़ गया.
#WATCH | Bhubaneswar | Few Congress workers injured as Police resort to lathi-charge to disperse them during their protest outside Odisha Assembly over crimes against women and the suspension of 14 Congress MLAs from the House after they raised this issue
— ANI (@ANI) March 27, 2025
(Note: Graphic visuals) pic.twitter.com/pQSLK8DWa8
कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए महिला सुरक्षा के मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विधानसभा और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अपने विधायकों के निलंबन के बावजूद, पार्टी ने न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है. जवाब में, पुलिस ने आक्रामक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें तथा आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हालांकि, प्रदर्शन के बीच विधानसभा के अंदर सामान्य कार्यवाही जारी रही.

इसके लिए सरकार जिम्मेदार है, कांग्रेस
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, "कांग्रेस राज्य में महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरी है. सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा हमारा विरोध जारी रहेगा." बता दें कि, विधानसभा में 14 कांग्रेस विधायकों को अनियंत्रित व्यवहार के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है.

भुवनेश्वर में कड़ी सुरक्षा
वहीं, कांग्रेस के विरोध को देखते हुए, कमिश्नरेट पुलिस ने घेराव के दौरान पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 80 प्लाटून पुलिस तैनात की है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

बता दें कि, राज्य में भाजपा सरकार के पिछले आठ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए एक समिति के गठन की मांग को लेकर राज्य कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर मार्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कश्मीर से कटरा के लिए 19 अप्रैल से दौड़ेगी ट्रेन... पीएम मोदी 70 साल का सपना करेंगे साकार