ETV Bharat / bharat

'हमसे चार नाम मांगे गए', प्रतिनिधिमंडल को लेकर बोले जयराम रमेश, जानें पार्टी ने किन नेताओं के दिए नाम - CONGRESS

ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के चार सांसदों का जगह मिली है.

Jairam
जयराम रमेश (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2025 at 2:46 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए 32 प्रमुख साझेदार देशों के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है. इसमें कांग्रेस के भी नेता शामिल हैं. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "...जो चार नाम (सरकार द्वारा) जोड़े गए हैं, वे वरिष्ठ सांसद हैं, जिनमें से एक पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं, वे अनुभवी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें अच्छी विदेश नीति की जानकारी है. उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए. हमारी पार्टी की ओर से चार नाम मांगे गए थे और हमने उन्हें दे दिया है. इस पर राजनीति करना उचित नहीं होगा."

'राष्ट्रीय हित सर्वोपरि'
रमेश ने बताया, "हमने सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए अपनी पार्टी से 4 नाम भेजे. इनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन और राजा बरार के नाम शामिल थे... सरकार के शुरू से ही गलत इरादे थे, उन्होंने 4 नाम जोड़े जो हमारी सूची में नहीं थे... हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है... लेकिन कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है..."

उन्होंने कहा कि हमारी लिस्ट में से केवल एक नाम शामिल किया है. हालांकि, डेलिगेशन में हमारे चार सांसद हैं. वे पार्टी के प्रतिनिधि नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. हम इस प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार नहीं करेंगे. हम इसका राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद
बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में जिन कांग्रेस नेताओं को जगह मिली है उनमें डॉ अमर सिंह, मनीष तिवारी, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद शामिल हैं.सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सलमान खुर्शीद इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर जाने वाले प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा बनाए गए हैं.

वहीं, डॉ अमर सिंह यूके, फ्रांस, जर्मनी, EU, इटली और डेनमार्क जाने वाले डेलिगेशन का हिस्सा हैं, जबकि मनीष तिवारी इजिप्ट, कतर, इथोपिया और साउथ अफ्रीका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर यूएसए, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाने वाले डेलिगेशन में शामिल हैं.

कांग्रेस ने नहीं भेजा थरूर का नाम
गौरतलब है कि पार्टी ने डेलिगेशन के लिए शशि थरूर का नाम नहीं भेजा था. उन्हें सरकार ने खुद चुना था. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर जो चार नाम दे दिए थे. उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नाम शामिल थे.

यह भी पढ़ें- पाक को घेरने के लिए 32 देशों में जाएंगे भारतीय प्रतिनिधि, जानें किस देश जाएंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए 32 प्रमुख साझेदार देशों के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है. इसमें कांग्रेस के भी नेता शामिल हैं. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "...जो चार नाम (सरकार द्वारा) जोड़े गए हैं, वे वरिष्ठ सांसद हैं, जिनमें से एक पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं, वे अनुभवी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें अच्छी विदेश नीति की जानकारी है. उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए. हमारी पार्टी की ओर से चार नाम मांगे गए थे और हमने उन्हें दे दिया है. इस पर राजनीति करना उचित नहीं होगा."

'राष्ट्रीय हित सर्वोपरि'
रमेश ने बताया, "हमने सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए अपनी पार्टी से 4 नाम भेजे. इनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन और राजा बरार के नाम शामिल थे... सरकार के शुरू से ही गलत इरादे थे, उन्होंने 4 नाम जोड़े जो हमारी सूची में नहीं थे... हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है... लेकिन कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है..."

उन्होंने कहा कि हमारी लिस्ट में से केवल एक नाम शामिल किया है. हालांकि, डेलिगेशन में हमारे चार सांसद हैं. वे पार्टी के प्रतिनिधि नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. हम इस प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार नहीं करेंगे. हम इसका राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद
बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में जिन कांग्रेस नेताओं को जगह मिली है उनमें डॉ अमर सिंह, मनीष तिवारी, शशि थरूर और सलमान खुर्शीद शामिल हैं.सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सलमान खुर्शीद इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर जाने वाले प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा बनाए गए हैं.

वहीं, डॉ अमर सिंह यूके, फ्रांस, जर्मनी, EU, इटली और डेनमार्क जाने वाले डेलिगेशन का हिस्सा हैं, जबकि मनीष तिवारी इजिप्ट, कतर, इथोपिया और साउथ अफ्रीका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर यूएसए, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाने वाले डेलिगेशन में शामिल हैं.

कांग्रेस ने नहीं भेजा थरूर का नाम
गौरतलब है कि पार्टी ने डेलिगेशन के लिए शशि थरूर का नाम नहीं भेजा था. उन्हें सरकार ने खुद चुना था. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर जो चार नाम दे दिए थे. उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन और लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नाम शामिल थे.

यह भी पढ़ें- पाक को घेरने के लिए 32 देशों में जाएंगे भारतीय प्रतिनिधि, जानें किस देश जाएंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.