ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ी, पेट में परेशानी के बाद सर गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती - SONIA GANDHI HOSPITALISED

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट की तकलीफ़ के चलते गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

sonia gandhi
सोनिया गांधी (ani)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 15, 2025 at 11:49 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी परेशानी के कारण रविवार की रात सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गांधी (78) को रात करीब नौ बजे गैस्ट्रोइंटेरोलाजी विभाग में भर्ती कराया गया.

उन्होंने बताया कि सोनिया की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. बता दें कि 9 जून को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की सर गंगा राम अस्पताल में मेडिकल जांच हुई थी.

शिमला में बिगड़ी थी सोनिया की तबीयत

इससे पहले सात जून को भी उनकी तबीयत शिमला में खराब हो गई थी. शिमला में उन्होंने उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ परीक्षण करवाए थे.

हाल के महीनों में यह पहली बार नहीं है, जब गांधी को चिकित्सा जांच से गुजरना पड़ा है. फरवरी में उन्हें पेट से संबंधित समस्याओं के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

2023 में सांस से जुड़े इंफेक्शन में हुईं थीं भर्ती

गौरतलब है कि साल 2023 में सोनिया गांधी को सांस संबंधी इंफेक्शन की वजह से गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय मेडिकल बुलेटिन में अजय स्वरूप ने बताया था कि उन्हें चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में इलाज दिया गया. डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम लगातार निगरानी कर रही थी. उन्हें सांस संबंधी वायरल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए यहां लाया गया था.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता हैः ईडी

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी परेशानी के कारण रविवार की रात सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गांधी (78) को रात करीब नौ बजे गैस्ट्रोइंटेरोलाजी विभाग में भर्ती कराया गया.

उन्होंने बताया कि सोनिया की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. बता दें कि 9 जून को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की सर गंगा राम अस्पताल में मेडिकल जांच हुई थी.

शिमला में बिगड़ी थी सोनिया की तबीयत

इससे पहले सात जून को भी उनकी तबीयत शिमला में खराब हो गई थी. शिमला में उन्होंने उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ परीक्षण करवाए थे.

हाल के महीनों में यह पहली बार नहीं है, जब गांधी को चिकित्सा जांच से गुजरना पड़ा है. फरवरी में उन्हें पेट से संबंधित समस्याओं के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

2023 में सांस से जुड़े इंफेक्शन में हुईं थीं भर्ती

गौरतलब है कि साल 2023 में सोनिया गांधी को सांस संबंधी इंफेक्शन की वजह से गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय मेडिकल बुलेटिन में अजय स्वरूप ने बताया था कि उन्हें चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में इलाज दिया गया. डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम लगातार निगरानी कर रही थी. उन्हें सांस संबंधी वायरल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए यहां लाया गया था.

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया, राहुल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता हैः ईडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.