नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमले तेज कर दिया है. कांग्रेस ने देश भर में 'जय हिंद' रैलियां आयोजित करने की घोषणा की है. रैली कार्यक्रम की घोषणा शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा की जाएगी.
दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में किया गया. जय हिंद रैली के जरिये देश की सबसे पुरानी पार्टी वर्तमान स्थिति और संघर्ष विराम में ट्रंप की भूमिका पर सरकार की चुप्पी पर कई सवाल पूछेगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य भी मौजूद थे.
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडब्ल्यूसी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "आज की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया कि सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर चुप क्यों है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी अन्य देश द्वारा युद्ध विराम की घोषणा की गई हो."
उन्होंने कहा कि बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर भी चर्चा की गई. इसमें खुफिया विफलता थी. जवाबदेही तय की जानी चाहिए.
जय हिंद रैली की घोषणा करते हुए कहा कि देशभर में इस रैली के जरिये हम सरकार से हालिया युद्ध विराम में ट्रंप की भूमिका सहित कई सवाल उठाएंगे.
वहीं, कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "दो सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं. लेकिन, प्रधानमंत्री दोनों बैठकों में मौजूद नहीं थे. ये केवल औपचारिकताएं थीं. हमने पूछा है कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने लोगों को विश्वास में लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर स्पष्टीकरण क्यों जारी किया."
उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं और संसद का विशेष सत्र भी बुलाएं."
कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर को ब्रांड बनाने का प्रयास एक पार्टी द्वारा किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय वायु सेना ने मात्र 23 मिनट में पूरा किया मिशन, पाकिस्तान की चीनी वायु रक्षा प्रणाली को किया जाम