देहरादून: 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंच गई है. वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम देहरादून आई है. अब सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. बैठक में राज्य सरकार की ओर से आयोग के सामने अपना प्रस्ताव रखा जाएगा. जबकि, टीम दोपहर बाद नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी.
वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाले इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष आयोग के सचिव ऋत्विक पांडेय, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी शामिल हैं. टीम के रविवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर टीम का ढोल दमाऊं की थाप पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami welcomes the team of the 16th Finance Commission under the leadership of Finance Commission Chairman Arvind Panagariya pic.twitter.com/HBElLiyupg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2025
टीम अब सोमवार यानी 19 मई को आयोग की टीम सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें राज्य सरकार की ओर से अपनी तैयारियों को रखा जाएगा. इसके बाद आयोग की टीम मसूरी रोड स्थित होटल में नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी.
शासकीय आवास पर 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया जी के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/O3Sg3Aw2JM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 18, 2025
इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अध्यक्ष वित्त आयोग और सदस्यों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया. वहीं, शासकीय आवास पर सीएम पुष्कर धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.