ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम, सोमवार को होगी अहम बैठक, कई मुद्दों पर होगी बात - FINANCE COMMISSION DEHRADUN

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में उत्तराखंड पहुंची टीम, सीएम धामी के अध्यक्षता में होगी अहम बैठक

Finance Commission Team Reached in Uttarakhand
वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का स्वागत करतीं युवती (फोटो सोर्स- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 10:34 PM IST

2 Min Read

देहरादून: 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंच गई है. वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम देहरादून आई है. अब सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. बैठक में राज्य सरकार की ओर से आयोग के सामने अपना प्रस्ताव रखा जाएगा. जबकि, टीम दोपहर बाद नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी.

वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाले इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष आयोग के सचिव ऋत्विक पांडेय, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी शामिल हैं. टीम के रविवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर टीम का ढोल दमाऊं की थाप पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

टीम अब सोमवार यानी 19 मई को आयोग की टीम सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें राज्य सरकार की ओर से अपनी तैयारियों को रखा जाएगा. इसके बाद आयोग की टीम मसूरी रोड स्थित होटल में नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी.

इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अध्यक्ष वित्त आयोग और सदस्यों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया. वहीं, शासकीय आवास पर सीएम पुष्कर धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

देहरादून: 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंच गई है. वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम देहरादून आई है. अब सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी. बैठक में राज्य सरकार की ओर से आयोग के सामने अपना प्रस्ताव रखा जाएगा. जबकि, टीम दोपहर बाद नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी.

वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाले इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष आयोग के सचिव ऋत्विक पांडेय, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी शामिल हैं. टीम के रविवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर टीम का ढोल दमाऊं की थाप पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

टीम अब सोमवार यानी 19 मई को आयोग की टीम सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें राज्य सरकार की ओर से अपनी तैयारियों को रखा जाएगा. इसके बाद आयोग की टीम मसूरी रोड स्थित होटल में नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी.

इससे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अध्यक्ष वित्त आयोग और सदस्यों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया. वहीं, शासकीय आवास पर सीएम पुष्कर धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.