भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को ओडिशा के दौरे पर आए दो नेपाली काउंसलर से बात की. उन्होंने नेपाली प्रतिनिधि संजीव दास शर्मा और नवीन राज अनुज के साथ फोन पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निजी विश्वविद्यालय में मृत पाई गई नेपाली छात्र को न्याय दिलाने का वादा किया है.
इस बीच राज्य सरकार ने नेपाली छात्रों के लिए एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत और उसके बाद उपजे विवाद को लेकर राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम माझी ने छात्रों को परिसर में वापस आकर पढ़ाई में जुटने की सलाह दी है.
Hon’ble Chief Minister Shri Mohan Charan Majhi spoke with Nepali Counsellors Shri Sanjeeb Das Sharma and Navin Raj Adhikari, assuring them that justice will be served in the case of the deceased KIIT student, Prakriti. He also assured that peace and normalcy would be restored on…
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) February 19, 2025
नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श
स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श किया. साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई. शिक्षा मंत्री ने नेपाल के विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा से टेलीफोन पर बात कर घटना और उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
विश्वविद्यालय का दौरा करेगी समिति
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, "निजी विश्वविद्यालय के मुद्दे से निपटने के लिए आज मामले मे गठित समिति की बैठक हुई. बैठक में आगे की रूपरेखा तय कर ली गई है. समिति विश्वविद्यालय का दौरा करेगी और अपना काम शुरू करेगी."

ओडिशा पहुंचे नेपाल सरकार के प्रतिनिधि
उधर नेपाल सरकार के दो प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे. संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग और मुख्य सचिव की मौजूदगी में लोक सेवा भवन में उनके साथ बैठक हुई. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान नेपाली प्रतिनिधियों ने अपने विचार और मांगें रखीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष जताया.
Our Embassy in New Delhi has dispatched two officers to counsel Nepali students affected in Odisha.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) February 17, 2025
Additionally, arrangements have been made to ensure they have the option to either remain in their hostel or return home, based on their preference. #Nepal #Odisha
क्या है मामला?
बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा अपने हॉस्टल में मृत पाई गई थी, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और परिसर में तनाव का माहौल बन गया.
घटना पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट करते हुए कहा था, "नई दिल्ली स्थित हमारे दूतावास ने ओडिशा में प्रभावित नेपाली छात्रों की काउंसलिंग के लिए दो अधिकारियों को भेजा है. इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है कि उनके पास अपनी पसंद के आधार पर या तो अपने छात्रावास में रहने या घर लौटने का विकल्प हो."
यह भी पढ़ें- प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रही नेपाली छात्रा हॉस्टल में मृत मिली, केस दर्ज