ETV Bharat / bharat

भारत ने 100 आतंकियों को निपटाया, असम में पाकिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई जारी, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा - ASSAM CM ON PAKISTANI SYMPATHISERS

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 53 देशद्रोही जेल में हैं. उन्होंने कहा, राज्य में पाकिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई जारी है.

हिमंत बिस्वा सरमा, असम सीएम
हिमंत बिस्वा सरमा, असम सीएम (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2025 at 7:17 AM IST

Updated : May 12, 2025 at 7:30 AM IST

2 Min Read

गुवाहाटी: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जहां भारत ने 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म कर दिया है, वहीं असम ने उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 11 मई को कार्बी आंगलोंग पुलिस ने पाकिस्तानी समर्थक अजीम को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि, इस वक्त 53 देशद्रोही जेल की हवा खा रहे हैं.

सीएम सरमा ने बताया कि, एक और पड़ोसी मुल्क के समर्थक हसिनूर को धुबरी से और लखीमपुर से अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखा दिया है कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों को खोजकर उन्हें मार गिराएगा. शर्मा ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों का सफाया करने तथा पाकिस्तान में महत्वपूर्ण सैन्य एवं आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की.

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता को परिपक्वता से नेतृत्व दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे भारत की वैश्विक ताकत के रूप में उभरती भूमिका के बारे में जनता को जागरूक करें.

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ देर पहले हमारे डीजीएमओ द्वारा दी गई शानदार जानकारी को सुनने के बाद हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी वीर सेना के असाधारण नेतृत्व के प्रति आभारी हैं.

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म किया है और दुश्मन के महत्वपूर्ण सैन्य और आतंकी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. यह अब निर्विवाद सबूतों के साथ सामने है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक मजबूत संदेश है कि नया भारत आतंकवादियों को जमीन, हवा या समुद्र कहीं भी छिपे हों, ढूंढ़कर खत्म करेगा।.

ये भी पढ़ें: कितने लोग हताहत हुए और कितने पाकिस्तानी विमान गिराए गए? जानें सेना ने क्या दिया जवाब

गुवाहाटी: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जहां भारत ने 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म कर दिया है, वहीं असम ने उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 11 मई को कार्बी आंगलोंग पुलिस ने पाकिस्तानी समर्थक अजीम को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि, इस वक्त 53 देशद्रोही जेल की हवा खा रहे हैं.

सीएम सरमा ने बताया कि, एक और पड़ोसी मुल्क के समर्थक हसिनूर को धुबरी से और लखीमपुर से अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखा दिया है कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों को खोजकर उन्हें मार गिराएगा. शर्मा ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों का सफाया करने तथा पाकिस्तान में महत्वपूर्ण सैन्य एवं आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की.

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता को परिपक्वता से नेतृत्व दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे भारत की वैश्विक ताकत के रूप में उभरती भूमिका के बारे में जनता को जागरूक करें.

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कुछ देर पहले हमारे डीजीएमओ द्वारा दी गई शानदार जानकारी को सुनने के बाद हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी वीर सेना के असाधारण नेतृत्व के प्रति आभारी हैं.

उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों को खत्म किया है और दुश्मन के महत्वपूर्ण सैन्य और आतंकी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. यह अब निर्विवाद सबूतों के साथ सामने है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक मजबूत संदेश है कि नया भारत आतंकवादियों को जमीन, हवा या समुद्र कहीं भी छिपे हों, ढूंढ़कर खत्म करेगा।.

ये भी पढ़ें: कितने लोग हताहत हुए और कितने पाकिस्तानी विमान गिराए गए? जानें सेना ने क्या दिया जवाब

Last Updated : May 12, 2025 at 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.