ETV Bharat / bharat

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने ईवीएम को बताया पूरी तरह सुरक्षित, कहा- इसे हैक या टेंपर करना असंभव - CEC GYANESH KUMAR ON EVM

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत के ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित बताया है. अमेरिकी खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे.

CEC Gyanesh Kumar on EVM
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 12, 2025 at 4:01 PM IST

3 Min Read

रामगढ़: चुनाव आयुक्त ने साफ किया है कि भारत का ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे पहले अमेरिका की खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारत की चुनाव आयोग से सवाल किए थे.

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने रामगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन किया.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बयान (ईटीवी भारत)

मंदिर में दर्शन के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सीसीएल गेस्ट हाउस, रजरप्पा में ‘एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्यक्रम’ में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा और विधानसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान सेवा देने वाले वॉलंटियर्स से बातचीत की. वॉलंटियर्स ने अपने चुनावी अनुभव साझा किए, जिन पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने गंभीरता से चर्चा की और उनकी सराहना की.

इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार, एडिशनल सीईओ नेहा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड की देवभूमि पर आकर यहां के लोकतांत्रिक उत्साह को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स के साथ संवाद कर यह स्पष्ट हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की नींव मजबूत है. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने बताया कि झारखंड में वर्तमान में निर्वाचन से जुड़ी कोई अपील जिला अधिकारियों या राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में लंबित नहीं है. उन्होंने कहा, 'निर्वाचन आयोग की यह प्राथमिकता रही है कि हर मतदाता तक सही सूचना पहुंचे और उन्हें मतदान का अधिकार पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ मिले.'

ईवीएम पर जताया भरोसा
ज्ञानेश कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में उपयोग हो रही ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी भरोसा जताते हुए कहा, 'भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ईवीएम इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से कनेक्ट नहीं होतीं, इसलिए इन्हें हैक या टेंपर करना संभव नहीं है. वोट डालने पर जिस प्रत्याशी के लिए बटन दबाया जाता है, उसी का वीवीपैट स्लिप निकलता है. अब तक 5 करोड़ से ज्यादा वीवीपैट स्लिप्स की गणना की जा चुकी है और ईवीएम व वीवीपैट में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं पाया गया है.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूर्णतः पारदर्शी और सुरक्षित रहे.

मुख्य चुनाव आयुक्त के रामगढ़ आगमन को लेकर चुट्टूपालु घाटी से लेकर रजरप्पा मंदिर और गेस्ट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस और वॉलंटियर्स से बातचीत के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा

रांची पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जोहार कहकर की झारखंड की सराहना

रामगढ़: चुनाव आयुक्त ने साफ किया है कि भारत का ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे पहले अमेरिका की खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारत की चुनाव आयोग से सवाल किए थे.

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने रामगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन किया.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बयान (ईटीवी भारत)

मंदिर में दर्शन के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सीसीएल गेस्ट हाउस, रजरप्पा में ‘एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्यक्रम’ में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा और विधानसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान सेवा देने वाले वॉलंटियर्स से बातचीत की. वॉलंटियर्स ने अपने चुनावी अनुभव साझा किए, जिन पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने गंभीरता से चर्चा की और उनकी सराहना की.

इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार, एडिशनल सीईओ नेहा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड की देवभूमि पर आकर यहां के लोकतांत्रिक उत्साह को देखकर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि वॉलंटियर्स के साथ संवाद कर यह स्पष्ट हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की नींव मजबूत है. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने बताया कि झारखंड में वर्तमान में निर्वाचन से जुड़ी कोई अपील जिला अधिकारियों या राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय में लंबित नहीं है. उन्होंने कहा, 'निर्वाचन आयोग की यह प्राथमिकता रही है कि हर मतदाता तक सही सूचना पहुंचे और उन्हें मतदान का अधिकार पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ मिले.'

ईवीएम पर जताया भरोसा
ज्ञानेश कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में उपयोग हो रही ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी भरोसा जताते हुए कहा, 'भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ईवीएम इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से कनेक्ट नहीं होतीं, इसलिए इन्हें हैक या टेंपर करना संभव नहीं है. वोट डालने पर जिस प्रत्याशी के लिए बटन दबाया जाता है, उसी का वीवीपैट स्लिप निकलता है. अब तक 5 करोड़ से ज्यादा वीवीपैट स्लिप्स की गणना की जा चुकी है और ईवीएम व वीवीपैट में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं पाया गया है.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूर्णतः पारदर्शी और सुरक्षित रहे.

मुख्य चुनाव आयुक्त के रामगढ़ आगमन को लेकर चुट्टूपालु घाटी से लेकर रजरप्पा मंदिर और गेस्ट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस और वॉलंटियर्स से बातचीत के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें:

झारखंड दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा

रांची पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जोहार कहकर की झारखंड की सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.