रांची: चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग इन दिनों झारखंड के दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर आज 11 अप्रैल को नई दिल्ली से रांची पहुंचे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों ने रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत चुनाव से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे.
झारखंड के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वालंटियर्स साथ अनुभव साझा करेंगे. यहां मुख्य चुनाव आयुक्त पिछले लोकसभा और विधानसभा आम चुनाव में भाग लेने वाले वालंटियर्स से भी बातचीत करेंगे, जिसके बाद दोपहर एक बजे मीडियाकर्मियों को संबोधित करेंगे. 13 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त दशम जलप्रपात परिसर में कठिन परिस्थितियों में चुनाव के दौरान काम करने वाले बीएलओ से बातचीत करेंगे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड के सभी लोगों का अभिवादन किया और कहा कि मैं दो दिनों के लिए यहां हूं और हम मिलते रहेंगे.
देर शाम रेडिसन ब्लू होटल में हुई बैठक
रांची पहुंचने के बाद देर शाम मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की मौजूदगी में राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता आदि मौजूद थे. तीन दिवसीय दौरे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त 13 अप्रैल की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर झारखंड की देशभर में तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें:
बिहार विधानसभा चुनाव की कमान संभालेंगे झारखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता, तैयार की जा रही है सूची
चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने में जुटा आयोग, सीईसी के नेतृत्व में तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएगी टीम