ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल ने रचा इतिहास, 5 गिनीज़ रिकॉर्ड किए अपने नाम

चंडीगढ़ में स्केटिंग गर्ल के तौर पर मशहूर जानवी जिंदल ने इतिहास रचते हुए 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किए अपने नाम कर लिए हैं.

Chandigarh skating girl Janvi Jindal created history made 5 Guinness World Records in her name
चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल ने रचा इतिहास (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : July 22, 2025 at 9:06 PM IST

|

Updated : July 22, 2025 at 9:13 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

चंडीगढ़ : स्केटिंग गर्ल के तौर पर मशहूर चंडीगढ़ की रहने वाले जानवी जिंदल ने इतिहास बनाते हुए 5 गिनीज़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जानवी ने इतिहास रचने पर अपने सर्टिफिकेट को दिखाते हुए खुशी जताई है.

5 गिनीज़ रिकॉर्ड बनाए : सेक्टर 16 के सरकारी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही जानवी जिंदल ने एक बार फिर से शहर का नाम दुनिया भर में रौशन कर दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने नाम पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किए हैं. ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके द्वारा 360 डिग्री तक कम समय में घूमने वाली श्रेणी में जीते गए हैं.

चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल ने रचा इतिहास (Etv Bharat)

गिनीज़ से सर्टिफिकेट मिला : आपको बता दें कि जानवी जिंदल पहली ऐसी लड़की होगी जिसने स्केटिंग करते हुए सबसे कम समय में 360 डिग्री तक घूमते हुए रिकॉर्ड बनाया है. पिछले लंबे समय से वे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपनी एंट्री भेज रही थी जहां उन्हें एक हफ्ते पहले ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सर्टिफिकेशन जारी हुआ है जिसे लेकर वे आज अपने प्रैक्टिस करने वाली जगह पर पहुंची थी.

Chandigarh skating girl Janvi Jindal created history made 5 Guinness World Records in her name
चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल (Etv Bharat)

बचपन से स्केटिंग कर रही जानवी जिंदल : जानवी जिंदल ने बताया कि बचपन से ही वे स्केटिंग करती आ रही हैं. इस बीच कई नेशनल मेडल भी अपने नाम कर चुकी है. लेकिन वे हमेशा से चाहती थी कि वे एक अलग पहचान बनाएं जिसके चलते उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी एंट्री भेजनी शुरू की. आज उसी का ही नतीजा है कि जानवी जिंदल ने अपनी इस यूनिक कला में महारत हासिल करते हुए रिकॉर्ड बना डाला है.

https://imgs.etvbharat.com/etvbharat/prod-images/22-07-2025/24646876_chandigarh-skating-girl-janvi-jindal-created-history-made-5-guinness-world-records-in-her-name_1.png
चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल जानवी जिंदल (Etv Bharat)

परिवार ने की पूरी मदद : जानवी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही स्केटिंग को पसंद किया करती थी. हमने अपने स्तर पर जानवी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए भरपूर मदद की है. स्केटिंग एक एक्सपेंसिव गेम है, इसकी वजह से हम उसे आज तक इंटरनेशनल लेवल पर नहीं भेज पाए हैं. लेकिन आज हमारी जानवी को इंटरनेशनल लेवल पर सर्टिफिकेट दिया गया है. इससे ज्यादा खुशी की बात किसी भी माता-पिता के लिए नहीं हो सकती. मैं चाहता हूं कि जानवी आने वाले वक्त में देश का नाम नए क्षितिज तक ले जाए.

Chandigarh skating girl Janvi Jindal created history made 5 Guinness World Records in her name
5 गिनीज़ रिकॉर्ड किए अपने नाम (Etv Bharat)
Chandigarh skating girl Janvi Jindal created history made 5 Guinness World Records in her name
स्केटिंग करती जानवी जिंदल (Etv Bharat)
Chandigarh skating girl Janvi Jindal created history made 5 Guinness World Records in her name
जानवी जिंदल (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हिसार की युवती चुटकियों में कर रही रोडवेज बसों की भारी-भरकम रिपेयरिंग, काम देखकर लोग ठोंक रहे सलाम

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र की डिंपल ने 15 हजार से शुरू किया कारोबार, आज लाखों में हो रहा व्यापार, 100 से ज्यादा महिलाओं को दिया रोज़गार

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आसमान से कूदी 80 साल की "दादी", 10 हजार फीट से की स्काई डाइविंग, बर्थडे पर बेटे ने पूरा किया सपना

Last Updated : July 22, 2025 at 9:13 PM IST