गोंडाः बहराइच में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे में 12 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ऑटो में 16 सवारियां थींः बताया जा रहा है के जिस ऑटो को बस ने टक्कर मारी है उसमें 16 लोग सवार थे. यह सभी हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उसी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी और सभी सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं.
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर इलाके की पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई बाकी 12 लोगों का इलाज चल रहा है. सूचना पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉक्टरों की कई टीमें इन घायलों का इलाज करने में जुटी हुई है.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों मौत हुई और 12 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. मृतक दो बच्चे सहित पांच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः अब धरती पर नहीं हवा में उगेगा आलू; नहीं लगेगा कोई रोग, जानिए क्या है ये नई तकनीक?