दंतेवाड़ा: बम, बारुद और नक्सली हिंसा का शोर कभी नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में गूंजता था. जैसे जैसे हमारे जवानों का ऑपरेशन कामयाब हो रहा है दंतेवाड़ा से नक्सलवाद का अंधेरा छट रहा है. अब नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की तस्वीर बदल रही है. दंतेवाड़ा में नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो पर यहां के युवाओं की आवाज गूंज रही है. इस प्रसारण के जरिए लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है. स्थानीय भाषा में भी प्रसारण हो रहा है. बस्तर की संस्कृति, बस्तर के खान पान, बस्तर की परंपरा और अन्य जानकारियों एफएम रेडियों तक लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार: नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो के जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इस एफएम रेडियो सेंटर में स्थानीय युवा रेडियो जॉकी और तकनीशियन के रूप में काम कर रहे हैं. ये युवा अपनी भाषा और स्थानीय बोली के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं. इस रेडियो सेंटर से तीन चरणों में प्रसारण हो रहा है. पहले चरण में सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रसारण होता है. उसके बाद दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक प्रसारण होता है. फिर शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक प्रसारण किया जा रहा है. इस तरह नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो काम कर रहा है.
स्थानीय युवाओं को नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो सेंटर में रोजगार तो मिला ही है. इसके साथ साथ वे अपना करियर भी इस फील्ड में बना सकते हैं. इस रेडियो प्रसारण केंद्र के जरिए हम युवाओं को रोजागर देने के साथ साथ उनके जरिए लोगों तक प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार कर रहे हैं. इससे दंतेवाड़ा के लोगों को जानकारी मिल रही है.- वीरेश सिंह, नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो के डायरेक्टर
कलेक्टर की पहल को मिल रहा आयाम: दंतेवाड़ा के कलेक्टर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा की पहल से इस नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो सेंटर की शुरुआत हुई. नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो के डायरेक्टर वीरेश सिंह ने इस प्रोजेक्ट के लिए पहले यहां के युवाओं का चयन किया. उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी. तब जाकर इस नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो सेंटर की शुरुआत हुई.
नवा दंतेवाड़ा रेडियो सेंटर में पांच बच्चे कार्यरत हैं.जिनके माध्यम से नवा दंतेवाड़ा रेडियो केंद्र संचालित किया जा रहा है. अब यह बच्चे नक्सलगढ़ की तस्वीर बदलने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. अब जिला प्रशासन की इस पहल को मूर्त रूप मिल रहा है.- वीरेश सिंह, नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो के डायरेक्टर
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की हो रही सराहना: युवाओं ने दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की पहल को सराहा है. यहां काम करने वाले युवाओं ने कहा है कि रेडियो सेंटर के माध्यम से हम जिले की कल्याणकारी योजना और बस्तर की संस्कृति को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इस रेडियो सेंटर का मुआयना किया और उसके बाद अब भी इस सेंटर में कई चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत है. जिसमें वाईफाई की व्यवस्था और युवाओं को समय पर वेतन मिल सके. इसके साथ ही नवा दंतेवाड़ा रेडियो को ज्यदा प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.