ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, केदारनाथ में बर्फबारी जारी, पैदल मार्ग पर गिर रहे बोल्डर - RAIN AND SNOWFALL IN KEDARNATH

केदारनाथ धाम में बीते दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है.

Etv Bharat
केदारनाथ धाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 4, 2025 at 1:19 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 1:49 PM IST

3 Min Read

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी बर्फबारी हो रही है. खासकर केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश और बर्फबारी के कारण जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं की चुनौती बढ़ गई है. 19 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. हालांकि तमाम मुश्किलों से गुजरने के बाद भी भारी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ धाम में मंगलवार को शुरू हुई बर्फबारी और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. धाम की पहाड़ियों में बर्फ गिर रही है, तो धाम में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से अब तीर्थयात्रियों की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है. धाम के तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. ठण्ड का प्रकोप बढ़ने से तीर्थयात्रियों से सावधानी के साथ पैदल यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. तीर्थ-यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, (ETV Bharat)

वहीं गौरीकुण्ड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग में बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं, जिनको साफ करने को लेकर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. पैदल मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने पर मजदूरों की मदद से रास्ते को साफ करवाया जा रहा है.

7 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन: केदारनाथ धाम में अब तक 7 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के बावजूद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. भक्त तमाम मुश्किलों से जूझते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा पड़ावों में बारिश हो रही है. तीर्थयात्रियों के लिए ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई है, जबकि स्वास्थ्य खराब होने पर त्वरित गति से राहत पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग से लेकर धाम तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर आईटीबीपी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड, पीआरडी व पुलिस के जवान तैनात हैं.

Kedarnath
बारिश और बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में तापमान में गिरावट आई है. (ETV Bharat)

मुनकटिया में पहाड़ी से गिरा यात्री: आज चार जून सुबह को गौरीकुंड से पहले मुनकटिया के पास एक यात्री पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई. सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई. रेस्क्यू टीम ने घायल यात्री का प्राथमिक उपचार कर सड़क पर लाकर 108 की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

पढ़ें---

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी बर्फबारी हो रही है. खासकर केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश और बर्फबारी के कारण जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं की चुनौती बढ़ गई है. 19 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. हालांकि तमाम मुश्किलों से गुजरने के बाद भी भारी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

केदारनाथ धाम में मंगलवार को शुरू हुई बर्फबारी और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. धाम की पहाड़ियों में बर्फ गिर रही है, तो धाम में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है. लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से अब तीर्थयात्रियों की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गया है. धाम के तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. ठण्ड का प्रकोप बढ़ने से तीर्थयात्रियों से सावधानी के साथ पैदल यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. तीर्थ-यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, (ETV Bharat)

वहीं गौरीकुण्ड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग में बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं, जिनको साफ करने को लेकर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. पैदल मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने पर मजदूरों की मदद से रास्ते को साफ करवाया जा रहा है.

7 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन: केदारनाथ धाम में अब तक 7 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के बावजूद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. भक्त तमाम मुश्किलों से जूझते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा पड़ावों में बारिश हो रही है. तीर्थयात्रियों के लिए ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई है, जबकि स्वास्थ्य खराब होने पर त्वरित गति से राहत पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग से लेकर धाम तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर आईटीबीपी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड, पीआरडी व पुलिस के जवान तैनात हैं.

Kedarnath
बारिश और बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में तापमान में गिरावट आई है. (ETV Bharat)

मुनकटिया में पहाड़ी से गिरा यात्री: आज चार जून सुबह को गौरीकुंड से पहले मुनकटिया के पास एक यात्री पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई. सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई. रेस्क्यू टीम ने घायल यात्री का प्राथमिक उपचार कर सड़क पर लाकर 108 की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

पढ़ें---

Last Updated : June 4, 2025 at 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.