ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट और ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - BOMB THREAT

मुंबई पुलिस में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

Threat to Mumbai international airport and Taj palace hotel, Mumbai police lodge FIR
मुंबई एयरपोर्ट और ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2025 at 2:55 PM IST

2 Min Read

मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को एक अज्ञात ईमेल के जरिए धमकी भरा ई-मेल मिला. इस धमकी में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर का जिक्र किया गया है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए मुंबई में दो धमाकों को धमकी दी गई. इस धमकी के बावत मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी गई. इस धमकी में संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु को दी गई मौत की सजा का उल्लेख किया गया है.

एहतियात के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट और कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शनिवार सुबह यह धमकी मिली. मेल में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2001 में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को दिल्ली में फांसी की सजा दी गई थी.

एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार माने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईमेल आईडी यूजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में धमकी देने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 351 (1), (3) और (4) के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- शमशाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों को ई-मेल से मिली सूचना

मुंबई: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को एक अज्ञात ईमेल के जरिए धमकी भरा ई-मेल मिला. इस धमकी में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर का जिक्र किया गया है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए मुंबई में दो धमाकों को धमकी दी गई. इस धमकी के बावत मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी गई. इस धमकी में संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु को दी गई मौत की सजा का उल्लेख किया गया है.

एहतियात के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट और कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शनिवार सुबह यह धमकी मिली. मेल में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2001 में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को दिल्ली में फांसी की सजा दी गई थी.

एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार माने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईमेल आईडी यूजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में धमकी देने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 351 (1), (3) और (4) के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- शमशाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों को ई-मेल से मिली सूचना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.