ETV Bharat / bharat

गंगा की गोद में बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, बेटों ने नम आंखों से किया अस्थि विसर्जन - ACTOR MANOJ KUMAR ASTHI VISARJAN

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की अस्थियों को उनके दोनों बेटों ने गंगा में विसर्जन किया.

bollywood actor manoj kumar asthi visarjan
मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जन करते दोनों बेटे (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : April 12, 2025 at 12:05 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा में विसर्जन की गई. मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां पूरे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तीर्थ पुरोहित विवेक शर्मा के द्वारा ब्रह्म कुंड पर अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया गया. इस दौरान उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन किया गया और मां गंगा से पिता के आत्मा की शांति के लिए कामना की.

जानकारी देते हुए तीर्थ पुरोहित विवेक शर्मा ने बताया कि आज हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड पर मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां उनके परिवार लेकर आया था. जिसे पूरे विधि-विधान से मां गंगा में विसर्जन किया गया है. इस दौरान उनके पुत्र कुणाल और विशाल ने अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया और उनके साथ परिवार के कई जन मौजूद थे.

बेटों ने मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जन (Video-ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिनों मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार लंबे समय से बीमार थे. 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय करने वाले मनोज कुमार के निधन से सिनेमा जगत में शोक है. उनके निधन के बाद मुंबई स्थित उनके आवास पर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान समेत कई सिने कलाकारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को 87 वर्ष की उम्र में निधन हुआ और उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

पढ़ें-दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से थे पीड़ित, जानें कैसे और क्यों होती है ये बीमारी

पढ़ें-अलविदा मनोज कुमार: राजकीय सम्मान के साथ 'भारत कुमार' का अंतिम संस्कार, 'बिग बी' समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा में विसर्जन की गई. मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां पूरे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तीर्थ पुरोहित विवेक शर्मा के द्वारा ब्रह्म कुंड पर अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया गया. इस दौरान उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन किया गया और मां गंगा से पिता के आत्मा की शांति के लिए कामना की.

जानकारी देते हुए तीर्थ पुरोहित विवेक शर्मा ने बताया कि आज हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड पर मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां उनके परिवार लेकर आया था. जिसे पूरे विधि-विधान से मां गंगा में विसर्जन किया गया है. इस दौरान उनके पुत्र कुणाल और विशाल ने अस्थियों को गंगा में विसर्जन किया और उनके साथ परिवार के कई जन मौजूद थे.

बेटों ने मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जन (Video-ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिनों मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार लंबे समय से बीमार थे. 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय करने वाले मनोज कुमार के निधन से सिनेमा जगत में शोक है. उनके निधन के बाद मुंबई स्थित उनके आवास पर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान समेत कई सिने कलाकारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को 87 वर्ष की उम्र में निधन हुआ और उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

पढ़ें-दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से थे पीड़ित, जानें कैसे और क्यों होती है ये बीमारी

पढ़ें-अलविदा मनोज कुमार: राजकीय सम्मान के साथ 'भारत कुमार' का अंतिम संस्कार, 'बिग बी' समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.