ETV Bharat / bharat

नीले ड्रम के बाद अब Blue सूटकेस की कहानी; दिल्ली में प्रेमिका का मर्डर करके शव हापुड़ में फेंका - GIRLFRIEND MURDER

दिल्ली से शव को नीले सूटकेस में भरकर प्रेमी हापुड़ पहुंचा, लाश वाले सूटकेस फेंका, प्रेमिका मोबाइल गाजीपुर में पहले ही फेंक दिया था.

Etv Bharat
दिल्ली की प्रेमिका निलेश की हत्या में गिरफ्तार प्रेमी सत्येंद्र. (Photo Credit; UP Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 6, 2025 at 3:02 PM IST

Updated : June 6, 2025 at 3:17 PM IST

3 Min Read

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में 30 मई को एक नीले सूटकेस में महिला का शव मिला था. इस मामले का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही खुलासा कर दिया. सूटकेस में जिस महिला का शव मिला था वह दिल्ली की रहने वाली थी. उसकी हत्या उसके ब्वायफ्रेंड ने किसी दूसरे से संबंध होने और उधार के 5 लाख रुपए न देने पड़ें, इसलिए कर दी थी. दिल्ली में गला घोटकर हत्या करने के बाद प्रेमी शव को हापुड़ में फेंक गया था.

बता दें जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा बंबे पर 30 मई को पुलिस को एक नीले सूटकेस में महिला की लाश मिली थी. यह मर्डर केस पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. ब्लाइंड मर्डर केस की जांच करते हुए पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. इसके बाद महिला की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी निलेश के रूप में हुई.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी वेस्ट दिल्ली के विनोद नगर नियर प्रताप लाइब्रेरी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र जगरूप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सत्येंद्र यादव के कब्जे से निलेश की एक पासबुक, एक चेक, केवाईसी फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड और इसके साथ ही दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है.

गिरफ्तार हत्यारोपी सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि निलेश और वह दोनों आपस में प्यार करते थे. जब निलेश बीमार थी तो वह दिल्ली उससे मिलने जाया करता था. इसके बाद वह करीब 5 महीने अपनी नौकरी के काम से पटियाला चला गया. फिर जब भी वह रात में निलेश को फोन करता तो उसका फोन बिजी जाता. जिसके कारण उसे निलेश पर शक हो गया था.

सत्येंद्र ने बताया कि उसने निलेश से 5 लाख 25 हजार रुपए उधार ले रखे थे. इससे उसने एक कार खरीद ली थी. 28 मई को निलेश उससे मिलने के लिए उसके दिल्ली वाले कमरे पर पहुंची. जहां पर उसने अपने उधार के पैसे मांगे. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और उसने निलेश का चुन्नी से गला घोट दिया.

निलेश की हत्या करने बाद शव को उसने नीले रंग के सूटकेस में बंद कर दिया और रात होने का इंतजार करने लगा. रात करीब 9 बजे उसने अपना फोन बंद कर लिया और सूटकेस गाड़ी में रखकर शव को किसी अनजान जगह छिपाने के लिए निकल पड़ा.

रास्ते में गाजीपुर के पास गंदे नाले में सत्येंद्र ने निलेश का फोन तोड़कर फेंक दिया और दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ चल दिया. हापुड़ में पहुंचने पर छिजारसी में टोल शुल्क बचाने के लिए वह रजवाहे की पटरी से होकर सिखेड़ा बंबे के पास पहुंचा और गाड़ी से सूटकेस निकालकर रजवाए में फेंक दिया.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद के साथ ही अन्य सूत्रों का सहारा लिया. सूत्रों से यह जानकारी की गई कि एक गाड़ी से महिला के शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया. इसके बाद हम लोग दिल्ली पहुंचे, जहां पर इस घटना का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 लाख मुकदमे पेंडिंग, रोज आ रहे 1000 नए केस; जजों के आधे पद खाली, बगैर छुट्टी सुनवाई करें तो भी लगेंगे 38 साल

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में 30 मई को एक नीले सूटकेस में महिला का शव मिला था. इस मामले का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही खुलासा कर दिया. सूटकेस में जिस महिला का शव मिला था वह दिल्ली की रहने वाली थी. उसकी हत्या उसके ब्वायफ्रेंड ने किसी दूसरे से संबंध होने और उधार के 5 लाख रुपए न देने पड़ें, इसलिए कर दी थी. दिल्ली में गला घोटकर हत्या करने के बाद प्रेमी शव को हापुड़ में फेंक गया था.

बता दें जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा बंबे पर 30 मई को पुलिस को एक नीले सूटकेस में महिला की लाश मिली थी. यह मर्डर केस पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. ब्लाइंड मर्डर केस की जांच करते हुए पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. इसके बाद महिला की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी निलेश के रूप में हुई.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी वेस्ट दिल्ली के विनोद नगर नियर प्रताप लाइब्रेरी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र जगरूप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सत्येंद्र यादव के कब्जे से निलेश की एक पासबुक, एक चेक, केवाईसी फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड और इसके साथ ही दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है.

गिरफ्तार हत्यारोपी सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि निलेश और वह दोनों आपस में प्यार करते थे. जब निलेश बीमार थी तो वह दिल्ली उससे मिलने जाया करता था. इसके बाद वह करीब 5 महीने अपनी नौकरी के काम से पटियाला चला गया. फिर जब भी वह रात में निलेश को फोन करता तो उसका फोन बिजी जाता. जिसके कारण उसे निलेश पर शक हो गया था.

सत्येंद्र ने बताया कि उसने निलेश से 5 लाख 25 हजार रुपए उधार ले रखे थे. इससे उसने एक कार खरीद ली थी. 28 मई को निलेश उससे मिलने के लिए उसके दिल्ली वाले कमरे पर पहुंची. जहां पर उसने अपने उधार के पैसे मांगे. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और उसने निलेश का चुन्नी से गला घोट दिया.

निलेश की हत्या करने बाद शव को उसने नीले रंग के सूटकेस में बंद कर दिया और रात होने का इंतजार करने लगा. रात करीब 9 बजे उसने अपना फोन बंद कर लिया और सूटकेस गाड़ी में रखकर शव को किसी अनजान जगह छिपाने के लिए निकल पड़ा.

रास्ते में गाजीपुर के पास गंदे नाले में सत्येंद्र ने निलेश का फोन तोड़कर फेंक दिया और दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ चल दिया. हापुड़ में पहुंचने पर छिजारसी में टोल शुल्क बचाने के लिए वह रजवाहे की पटरी से होकर सिखेड़ा बंबे के पास पहुंचा और गाड़ी से सूटकेस निकालकर रजवाए में फेंक दिया.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद के साथ ही अन्य सूत्रों का सहारा लिया. सूत्रों से यह जानकारी की गई कि एक गाड़ी से महिला के शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया. इसके बाद हम लोग दिल्ली पहुंचे, जहां पर इस घटना का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 लाख मुकदमे पेंडिंग, रोज आ रहे 1000 नए केस; जजों के आधे पद खाली, बगैर छुट्टी सुनवाई करें तो भी लगेंगे 38 साल

Last Updated : June 6, 2025 at 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.