कवर्धा: जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है. मेल में तमिलनाडु का उल्लेख किया गया है. इस मेल में बुधवार दोपहर ढाई बजे तक की टाइमिंग दी गई है.
कवर्धा प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप: मेल आने के बाद कवर्धा प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बम डिस्पोजल स्काउड (Kawardha Bomb Disposal Squads) को बुलाया गया. कलेक्टर कार्यालय को सील कर दिया गया. उसके बाद टीम कलेक्टर कार्यालय के अंदर बारीकी से बम और आरडीएक्स जैसी चीजों का पता लगाने में जुट गई.
मेल से थ्रेट मिला है. पुलिस को जानकारी दी. पुलिस जांच कर रही है. मेल कहां से आया है, इसकी जांच सायबर सेल कर रहा है- गोपाल वर्मा, कलेक्टर, कवर्धा
सुबह नौ बजे के आसपास कलेक्टर के ऑफिशियल मेल में एक मेल ड्रॉप हुआ, कलेक्ट्रेट परिसर में आईडी प्लांट करने की बात कही गई. सूचना मिलने पर बीडीएस टीम मौके पर पहुंची. कलेक्ट्रेट परिसर खाली कराया गया. चप्पे चप्पे की जांच की जा रही है. मेल कहां से जनरेट हुआ है, यह जांच का विषय है. हमारी सायबर टीम जांच कर रही है. स्टेट सायबर लैब को भी भेज रहे हैं.-पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी कवर्धा

एक्शन में कवर्धा पुलिस और बीडीएस टीम: कलेक्टर कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है. किसी भी कर्मचारी को कलेक्टर कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कवर्धा पुलिस और बीडीएस की टीम लगातार एक्शन में है. खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है. मेल की जांच की जा रही है. कवर्धा कलेक्टर परिसर में बीडीएस की टीम और सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई है.
बारीकी से की जा रही जांच: कवर्धा कलेक्टर परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है. ऑफिस के कोने कोने में बम खोजने वाली मशीन से पता लगया जा रहा है. कवर्धा पुलिस की साइबर सेल भी इस टीम की जांच में जुड़ गई है. सभी तथ्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस केस में पुलिस हर तरह से एहतियात के साथ जांच कर रही है.