ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के होटल में भीषण धमाका, चार झोपड़ियां नष्ट, बिजली के कई खंभे भी टूटे

Hyderabad Hotel Blast: हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक होटल में भीषण धमाके से लोगों में दहशत फैल गई. ब्लास्ट से होटल नष्ट हो गया.

blast at Hotel in Jubilee Hills Hyderabad nearby huts damages telangana
हैदराबाद के जुबली हिल्स में होटल में धमाका, चार झोपड़ियां नष्ट, बिजली के कई खंभे भी टूटे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2024, 4:45 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में बड़ा धमाका हुआ. इसका असर पड़ोस की बस्तियों पर पड़ा. धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोग सहम उठे. अधिकारियों ने बताया कि जुबली हिल्स रोड नंबर 1 पर तेलंगाना स्पाइस किचन नाम का होटल में रविवार की सुबह फ्रिज का कंप्रेसर अचानक फट गया. ब्लास्ट से होटल पूरी तरह नष्ट हो गया.

धमाके के कारण पत्थर उड़कर 100 मीटर दूर दुर्गा भवानी नगर बस्ती में गिरे, जिससे चार झोपड़ियां भी नष्ट हो गईं. बिजली के कई खंभे भी टूट गए. इस घटना में एक महिला घायल हो गई.

ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी विजय कुमार और जुबली हिल्स एसीपी वेंकट गिरी ने होटल प्रबंधन से बात की.

धमाके में घायल महिला
धमाके में घायल महिला (ETV Bharat)

वहीं,, होटल प्रबंधन मीडिया को अंदर नहीं जाने दे रहा है. इससे इस घटना पर कई तरह की शंकाएं पैदा हो रही हैं. होटल मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि उसे विस्फोट के कारणों का पता नहीं है. खैरताबाद विधायक दाना नागेंद्र ने घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों से बात कर जानकारी ली.

वहीं, जांच टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा. आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बाद में बताया कि होटल में रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, फायरिंग में चार जवान घायल, 3-4 आतंकवादी घिरे

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में बड़ा धमाका हुआ. इसका असर पड़ोस की बस्तियों पर पड़ा. धमाके की तेज आवाज से स्थानीय लोग सहम उठे. अधिकारियों ने बताया कि जुबली हिल्स रोड नंबर 1 पर तेलंगाना स्पाइस किचन नाम का होटल में रविवार की सुबह फ्रिज का कंप्रेसर अचानक फट गया. ब्लास्ट से होटल पूरी तरह नष्ट हो गया.

धमाके के कारण पत्थर उड़कर 100 मीटर दूर दुर्गा भवानी नगर बस्ती में गिरे, जिससे चार झोपड़ियां भी नष्ट हो गईं. बिजली के कई खंभे भी टूट गए. इस घटना में एक महिला घायल हो गई.

ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. डीसीपी विजय कुमार और जुबली हिल्स एसीपी वेंकट गिरी ने होटल प्रबंधन से बात की.

धमाके में घायल महिला
धमाके में घायल महिला (ETV Bharat)

वहीं,, होटल प्रबंधन मीडिया को अंदर नहीं जाने दे रहा है. इससे इस घटना पर कई तरह की शंकाएं पैदा हो रही हैं. होटल मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि उसे विस्फोट के कारणों का पता नहीं है. खैरताबाद विधायक दाना नागेंद्र ने घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों से बात कर जानकारी ली.

वहीं, जांच टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा. आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बाद में बताया कि होटल में रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, फायरिंग में चार जवान घायल, 3-4 आतंकवादी घिरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.