चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी 22 जिलों में कल 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा. हरियाणा सरकार ने इसके लिए आज आदेश जारी कर दिया है.
हरियाणा में होगा ब्लैकआउट : हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी 22 जिलों में कल यानि 29 मई को 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा. 29 मई की रात 8 बजे से रात 8.15 बजे तक ये ब्लैकआउट रहेगा. दूसरी सिविल डिफेंस एक्सरसाइज "ऑपरेशन शील्ड" के तहत ये ब्लैकआउट होगा. इस दौरान सायरन भी बजाए जाएंगे. इस एक्सरसाइज का मकसद राज्य की आपातकालीन तैयारियों और जवाब देने की ताकत को बढ़ाना है.
इमरजेंसी सिस्टम को जांचा जाएगा : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक इस ब्लैकआउट को किया जाएगा ताकि नागरिक आने वाले किसी भी ख़तरे को लेकर जागरूक रह सके और वक्त आने पर ख़तरों से खुद की सुरक्षा कर सकें. इस अभ्यास के जरिए राज्य के इमरजेंसी सिस्टम की जांच भी की जाएगी. वहीं स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा बलों और लोगों के बीच बेहतर तालमेल की कोशिश रहेगी ताकि संकट के दौरान फौरन मदद पहुंचाई जा सके.
गुरुग्राम के डीसी ने क्या कहा ? : गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने बताया कि 29 मई को शाम 5 बजे एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में एयर रेड की सूचना के साथ पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा. एक्सरसाइज के दौरान विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में राहत दलों की तैनाती, रास्तों की निगरानी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता, और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही का अभ्यास किया जाएगा. साथ ही, सूचना एवं संचार व्यवस्था की त्वरित सक्रियता और विभागों के मध्य समन्वय को परखा जाएगा. डीसी अजय कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर वे निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें. उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नही है. नागरिक अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें. वहीं एक्सरसाइज के हिस्से के रूप में कल रात 8 बजे से 8:15 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट रखा गया है. इसका उद्देश्य नागरिकों को युद्धकालीन जैसी आपात स्थिति के प्रति सजग करना है.
पाकिस्तान ने अटैक की कोशिश की थी : आपको बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था जिसके बाद पाकिस्तान ने हरियाणा के भी कई शहरों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की थी जिसे सेना ने विफल कर दिया था. अब ऐसे में इस एक्सरसाइज़ के जरिए आने वाले हालातों से निपटने की तैयारी को चाक-चौबंद रखने का सरकार का मकसद है.




हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव को खाली करने का आदेश, ASI ने भेजा नोटिस, भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बसा था
ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, अब इतने हो गए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें : हरियाणा में नए जिलों को लेकर हुई बैठक, कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कर डाली ये बड़ी घोषणा