नई दिल्ली: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का ओबीसी मोर्चा काफी आक्रमक नजर आ रहा है. अभी तक तो कांग्रेस ये आरोप लगा रही थी कि, मोदी सरकार संविधान को खत्म कर रही है. अब बीजेपी कांग्रेस नेता के कथित बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर संविधान को तोड़ने मरोड़ने का आरोप लगा रही है.
डीके शिवकुमार के कथित बयान को लेकर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि, कांग्रेस महाराष्ट्र,झारखंड और हरियाणा के चुनाव में झूठ बोलकर ये आरोप लगाती रही कि, मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है जबकि वास्तविकता ये है कि, कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में ओबीसी के हक मारकर मुस्लिमों को दे रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि, कांग्रेस वास्तव में संविधान बदलना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना को लेकर सियासत कर रहे थे मगर आज उनकी सरकार कर्नाटक में ओबीसी का हक छीनकर मुस्लिम को देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जातिगत जनगणना के बाद तेलंगाना में लगभग 12 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. उसमें से 10 फीसदी को ओबीसी में जोड़ दिया गया. उन्होंने कहा, अपना हक छीने जाने को लेकर ओबीसी समाज आज हताश है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने आगे कहा कि,मोदी की सरकार सामाजिक न्याय के सूत्र पर चलती है मगर कांग्रेस हमेशा से जाति के नाम पर भाषा के नाम पर और अब धर्म के नाम राजनीति कर भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी पिछले चुनाव में संविधान लेकर घूम रहे थे और मोदी सरकार के खिलाफ संविधान बदलने की बात कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि, आज कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार खुद संविधान बदलने की बात कर रही है.
इस सवाल पर कि, क्या भाजपा का ओबीसी मोर्चा इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि, आज न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में ओबीसी के लोग जानते हैं कि मोदी सरकार ही है जो ओबीसी के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, बिहार में भी ओबीसी समुदाय भाजपा के साथ ही रहेगा.
बहरहाल भाजपा ने इस मुद्दे को अब तूल दे दिया है और लगता ये है कि, अब बिहार चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है. भाजपा इस मुद्दे को कांग्रेस और इंडिया एलायंस के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम आरक्षण पर सियासत! संविधान बदलने वाले कथित वाले बयान पर BJP और कांग्रेस आमने-सामने