नई दिल्ली: “ऑपरेशन सिंदूर” के समर्थन में तथा भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बहादुरी का सम्मान करने के लिए दिल्ली सरकार मंगलवार को कर्तव्य पथ से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक “शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन करने जा रही है. इस यात्रा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, अन्य प्रमुख हस्तियाँ तथा आम नागरिक भाग लेंगे. दिल्ली के इंडिया गेट से विजय चौक को जोड़ने वाली कर्तव्य पथ पर मंगलवार की शाम 4 से 6 बजे के बीच शौर्य सम्मान यात्रा निकलेगी.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपेरशन सिंदूर के जरिए भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों को खत्म किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि देश की अनगिनत भावनाओं का रिफ्लेक्शन है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन न्याय के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे आतंकी शिविरों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने में मदद करने के बजाय हमला करने का दुस्साहस किया. उन्होंने कहा कि आज हर आतंकवादी हमारी बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर पोंछने के नतीजों को जानता है.
ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा: मंगलवार की रात आठ बजे देश के नाम अपने संदेश में पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. इसके बाद अब बीजेपी देशभर में शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा निकलेगी.
10 दिवसीय यात्रा की योजना: प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी 13 से 23 मई तक 10 दिवसीय यात्रा की योजना बनाई है. पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें "ऑपरेशन सिंदूर" की उपलब्धियों के बारे में बता सकती है. पार्टी के नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए कॉर्डिनेशन कर सकते हैं.
बीजेपी शासित अन्य राज्यों में वरिष्ठ बीजेपी नेता व मंत्री यात्राओं का नेतृत्व कर सकते हैं. यह यात्रा राज्यों की राजधानी, बॉर्डर एरिया से लेकर गांव कस्बों तक निकाले की योजना है. इसी कड़ी में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मंगलवार की शाम को यह आयोजन होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: