ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही मोटरसाइकिल, हरियाणा के पानीपत में घर बैठे आ गया चालान - Challan issued on Fake Number Plate

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand : सोचिए कि आप कभी पूरी ज़िंदगी में उत्तराखंड ना गए हो, लेकिन घर बैठे आपके पास चालान आ जाए तो क्या कहिएगा. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के पानीपत में जहां एक शख्स के पास उत्तराखंड गए बगैर घर बैठे 1500 रुपए का चालान पहुंच गया . आगे जानिए कि क्या है पूरा माजरा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 4:24 PM IST

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही बाइक, पानीपत में घर बैठे आ गया चालान (Etv Bharat)
हरियाणा के पानीपत की बाइक का उत्तराखंड में कट गया चालान (ETV BHARAT)

पानीपत : उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लगते जिले पानीपत में वाहन चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. हरियाणा से चुराई गई गाड़ियां अकसर उत्तर प्रदेश में मिलती है. अब ताजा मामला बाइक की नंबर प्लेट का सामने आया है. पानीपत नंबर की एक बाइक का चालान उत्तराखंड आरटीओ ने ऑनलाइन जारी कर दिया है. पानीपत के रहने वाले बाइक मलिक के जब ऑनलाइन चालान पहुंचा तो वो हैरान रह गया क्योंकि वो कभी उत्तराखंड गया ही नहीं था.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
पानीपत में ओरिजनल नंबर प्लेट वाली बाइक (ETV BHARAT)

उत्तराखंड में कट गया 1500 रुपए का चालान : पूरे मामले की जानकारी देते हुए पानीपत की देशराज कालोनी निवासी परवीन ने बताया कि उनके मोटरसाइकिल का नंबर HR06AT 1236 है और बाइक उनकी पत्नी पूजा के नाम पर है. दो दिन पहले मोबाइल पर उत्तराखंड आरटीओ का मैसेज आया. जब उन्होंने मैसेज खोलकर देखा तो उसमें 1500 रुपए का चालान उनकी बाइक नंबर का कटा हुआ था. साथ ही ऑनलाइन कैमरे में एक बाइक की फोटो लगी हुई थी जिसमें हूबहू उनकी बाइक का नंबर प्लेट लगा हुआ था. फोटो में बाइक पर जाते हुए महिला और पुरुष उनके रिश्तेदार भी नहीं है.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही बाइक (ETV BHARAT)

फर्जी नंबर प्लेट पर उत्तराखंड में चलाई जा रही बाइक : मामले की छानबीन करने के बाद पता चला कि उनकी बाइक का नंबर इसी कंपनी की दूसरी बाइक पर फर्जी तरीके से लगाकर उत्तराखंड में चलाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले पर उत्तराखंड आरटीओ को ख़बर दी और चालान को रद्द करने की मांग की जिसके बाद उनका चालान रद्द भी कर दिया गया है. वहीं जिस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है, उसे अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर लगाकर उत्तराखंड में चलाया जा रहा है. पीड़ित परवीन ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने मामले की शिकायत पानीपत के ट्रैफिक डीएसपी से भी की लेकिन उन्होंने ये कहकर मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है कि पूरा मामला उत्तराखंड का है.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
पानीपत में घर बैठे आ गया चालान (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : करनाल ASI हत्याकांड: STF ने उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अमेरिका में बैठे जीजा ने दी थी सुपारी

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में तीन बच्चों की मौत, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से हादसा

ये भी पढ़ें : हथिनीकुंड कुंड बैराज से छोड़ा गया 39205 क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट

हरियाणा के पानीपत की बाइक का उत्तराखंड में कट गया चालान (ETV BHARAT)

पानीपत : उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लगते जिले पानीपत में वाहन चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. हरियाणा से चुराई गई गाड़ियां अकसर उत्तर प्रदेश में मिलती है. अब ताजा मामला बाइक की नंबर प्लेट का सामने आया है. पानीपत नंबर की एक बाइक का चालान उत्तराखंड आरटीओ ने ऑनलाइन जारी कर दिया है. पानीपत के रहने वाले बाइक मलिक के जब ऑनलाइन चालान पहुंचा तो वो हैरान रह गया क्योंकि वो कभी उत्तराखंड गया ही नहीं था.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
पानीपत में ओरिजनल नंबर प्लेट वाली बाइक (ETV BHARAT)

उत्तराखंड में कट गया 1500 रुपए का चालान : पूरे मामले की जानकारी देते हुए पानीपत की देशराज कालोनी निवासी परवीन ने बताया कि उनके मोटरसाइकिल का नंबर HR06AT 1236 है और बाइक उनकी पत्नी पूजा के नाम पर है. दो दिन पहले मोबाइल पर उत्तराखंड आरटीओ का मैसेज आया. जब उन्होंने मैसेज खोलकर देखा तो उसमें 1500 रुपए का चालान उनकी बाइक नंबर का कटा हुआ था. साथ ही ऑनलाइन कैमरे में एक बाइक की फोटो लगी हुई थी जिसमें हूबहू उनकी बाइक का नंबर प्लेट लगा हुआ था. फोटो में बाइक पर जाते हुए महिला और पुरुष उनके रिश्तेदार भी नहीं है.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
उत्तराखंड में फर्जी नंबर प्लेट से दौड़ाई जा रही बाइक (ETV BHARAT)

फर्जी नंबर प्लेट पर उत्तराखंड में चलाई जा रही बाइक : मामले की छानबीन करने के बाद पता चला कि उनकी बाइक का नंबर इसी कंपनी की दूसरी बाइक पर फर्जी तरीके से लगाकर उत्तराखंड में चलाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले पर उत्तराखंड आरटीओ को ख़बर दी और चालान को रद्द करने की मांग की जिसके बाद उनका चालान रद्द भी कर दिया गया है. वहीं जिस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है, उसे अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर लगाकर उत्तराखंड में चलाया जा रहा है. पीड़ित परवीन ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने मामले की शिकायत पानीपत के ट्रैफिक डीएसपी से भी की लेकिन उन्होंने ये कहकर मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है कि पूरा मामला उत्तराखंड का है.

Bike from Panipat Haryana issued challan in Uttarakhand bike being run with fake number plate
पानीपत में घर बैठे आ गया चालान (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : करनाल ASI हत्याकांड: STF ने उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अमेरिका में बैठे जीजा ने दी थी सुपारी

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में तीन बच्चों की मौत, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से हादसा

ये भी पढ़ें : हथिनीकुंड कुंड बैराज से छोड़ा गया 39205 क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.