ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बिहार NDA की हुई बड़ी बैठक, JP नड्डा रहे मौजूद, नाम दिया गया 'स्नेह मिलन' - BIHAR NDA MEETING IN DELHI

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ से रण नीति बन रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक हुई. पढ़ें खबर

BIHAR NDA MEETING IN DELHI
बिहार एनडीए की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 26, 2025 at 10:47 PM IST

4 Min Read

नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए बिहार बड़ी चुनौती है. बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी बिहार चुनाव को लेकर मंथन हुआ है.

दिल्ली में बिहार NDA नेताओं की बैठक : भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बिहार से जुड़े तमाम एनडीए के सांसद जमा हुए. स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का नाम दिया गया. स्नेह मिलन संध्या के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और बिहार के अन्य NDA नेता मौजूद रहे.

क्या बोले चिराग पासवान और गिरिराज सिंह (Etv Bharat)

'चुनावी वर्ष में तो रणनीति बनेगी ही' : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वैसे तो बैठक का कोई खास उद्देश्य नहीं था. पर चुंकी यह चुनावी वर्ष है. ऐसे में स्वभाविक सी बात है कि रणनीति पर बात तो होगी ही. वैसे भी संसद सत्र चल रहा है. तमाम सांसद दिल्ली में ही हैं. इसलिए यह बैठक है.

''क्या रणनीति होगी, हम चुनाव में किस सोच के साथ जाएंगे. सरकार की उपलब्धियां कैसे जनता के बीच रखी जाएंगी. सीट शेयरिंग से लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बार एक ऐतिहासिक जीत होगी. हमें 225 से अधिक सीटें बिहार में मिलेंगी."- चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री सह एलजेपीआर अध्यक्ष

'NDA बिहार में 225 सीटें जीतेगा' : केंद्रीय मंत्री सह हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार एनडीए बैठक हुई. हम बिहार का चुनाव जीतेंगे और एनडीए वहां 225 सीटें लेकर आएगा. ये काफी अच्छे माहोल में बैठक हुई. सभी काफी संतुष्ट थे. बिहार में एनडीए इंटैक्ट है.

''यह आपस में मिलने-जुलने का कार्यक्रम है. चुनाव के समय जब राजनीतिक लोग मिलते हैं तो स्वाभाविक रूप से उस संदर्भ में चर्चा होती है. हम सभी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. बिहार में NDA की मौजूदा स्थिति के सामने कोई गठबंधन टिकने वाला नहीं है. सभी चीजें तय है और इसी के आधार पर हम चुनाव जीतेंगे.''- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्च (RLM)

गिरिराज ने तेजस्वी को लिया आड़े हाथ : वहीं स्नेह मिलन समारोह से बाहर निकलने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अच्छा खाना-पीना हुआ है. काफी अच्छा लगा. हालांकि तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर वह भड़क गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की (Legacy) परंपरा पर चल रहे हैं. वैसे उन्हें 2005 से पहले का बिहार कैसा था इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.

'यह एक रूटीन बैठक' : वहीं आयोजनकर्ता भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि इस तरीके की बैठक होती रहती है. यह एक रूटीन बैठक है. बिहार दिवस के मौके पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. तमाम एनडीए के सांसद एक साथ बैठे और चर्चा हुई.

कांग्रेस की बैठक : वैसे गौर से देखा जाए तो पाटलिपुत्रा की कुर्सी (बिहार के मुख्यमंत्री) पर कौन बैठेगा इसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली से ही सबकुछ कंट्रोल हो रहा है. एक दिन पहले ही कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें :-

सब कंफ्यूजन दूर, दिल्ली में लग गई मुहर, कांग्रेस महागठबंधन में रहकर ही लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

नीतीश कुमार के नाम पर सस्पेंस, BJP बोली- चुनाव बाद तय करेंगे CM फेस! JDU ने तरेरी आंख

क्या फिर से बिहार में नीतीशे कुमार..? NDA और महागठबंधन की ताकत को समझिए

नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए बिहार बड़ी चुनौती है. बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी बिहार चुनाव को लेकर मंथन हुआ है.

दिल्ली में बिहार NDA नेताओं की बैठक : भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बिहार से जुड़े तमाम एनडीए के सांसद जमा हुए. स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का नाम दिया गया. स्नेह मिलन संध्या के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और बिहार के अन्य NDA नेता मौजूद रहे.

क्या बोले चिराग पासवान और गिरिराज सिंह (Etv Bharat)

'चुनावी वर्ष में तो रणनीति बनेगी ही' : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वैसे तो बैठक का कोई खास उद्देश्य नहीं था. पर चुंकी यह चुनावी वर्ष है. ऐसे में स्वभाविक सी बात है कि रणनीति पर बात तो होगी ही. वैसे भी संसद सत्र चल रहा है. तमाम सांसद दिल्ली में ही हैं. इसलिए यह बैठक है.

''क्या रणनीति होगी, हम चुनाव में किस सोच के साथ जाएंगे. सरकार की उपलब्धियां कैसे जनता के बीच रखी जाएंगी. सीट शेयरिंग से लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बार एक ऐतिहासिक जीत होगी. हमें 225 से अधिक सीटें बिहार में मिलेंगी."- चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री सह एलजेपीआर अध्यक्ष

'NDA बिहार में 225 सीटें जीतेगा' : केंद्रीय मंत्री सह हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार एनडीए बैठक हुई. हम बिहार का चुनाव जीतेंगे और एनडीए वहां 225 सीटें लेकर आएगा. ये काफी अच्छे माहोल में बैठक हुई. सभी काफी संतुष्ट थे. बिहार में एनडीए इंटैक्ट है.

''यह आपस में मिलने-जुलने का कार्यक्रम है. चुनाव के समय जब राजनीतिक लोग मिलते हैं तो स्वाभाविक रूप से उस संदर्भ में चर्चा होती है. हम सभी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. बिहार में NDA की मौजूदा स्थिति के सामने कोई गठबंधन टिकने वाला नहीं है. सभी चीजें तय है और इसी के आधार पर हम चुनाव जीतेंगे.''- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्च (RLM)

गिरिराज ने तेजस्वी को लिया आड़े हाथ : वहीं स्नेह मिलन समारोह से बाहर निकलने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अच्छा खाना-पीना हुआ है. काफी अच्छा लगा. हालांकि तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर वह भड़क गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की (Legacy) परंपरा पर चल रहे हैं. वैसे उन्हें 2005 से पहले का बिहार कैसा था इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.

'यह एक रूटीन बैठक' : वहीं आयोजनकर्ता भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि इस तरीके की बैठक होती रहती है. यह एक रूटीन बैठक है. बिहार दिवस के मौके पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. तमाम एनडीए के सांसद एक साथ बैठे और चर्चा हुई.

कांग्रेस की बैठक : वैसे गौर से देखा जाए तो पाटलिपुत्रा की कुर्सी (बिहार के मुख्यमंत्री) पर कौन बैठेगा इसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली से ही सबकुछ कंट्रोल हो रहा है. एक दिन पहले ही कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें :-

सब कंफ्यूजन दूर, दिल्ली में लग गई मुहर, कांग्रेस महागठबंधन में रहकर ही लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

नीतीश कुमार के नाम पर सस्पेंस, BJP बोली- चुनाव बाद तय करेंगे CM फेस! JDU ने तरेरी आंख

क्या फिर से बिहार में नीतीशे कुमार..? NDA और महागठबंधन की ताकत को समझिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.