ETV Bharat / bharat

अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार? 'छोटे सरकार' की जुबानी सुनिये - ANANT SINGH

बाहुबली अनंत सिंह पर मोकामा में जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं. अब उन्होंने खुद बताया कि क्या हुआ था उनके साथ?

ANANT SINGH
बाहुबली अनंत सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : January 23, 2025 at 8:45 AM IST

Updated : January 23, 2025 at 9:04 AM IST

3 Min Read

पटना: बुधवार की शाम पटना का मोकामा इलाका उस वक्त थर्रा उठा, जब पूर्व विधायक अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. उनके काफिले पर 60-70 राउंड गोलीबारी हुई है. उन्होंने बताया कि वह मोकामा के नौरंगा गांव में विवाद सुलझाने गए थे, उसी दौरान सोनू-मोनू ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, 'जिनके साथ हो महाकाल काल, उसका क्या बिगाड़े काल?'

क्या बोले अनंत सिंह?: बाहुबली अनंत सिंह ने स्वीकार किया है कि इस गोलीबारी की घटना में दोनों तरफ से गोली चली है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि सोनू-मोनू ने उनके आदमी पर गोली चला दी थी. जिस वजह से बचाव में हमारी तरफ से भी गोली चली है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सड़क पर गाड़ी के पास खड़े होकर गोलीबारी को देख रहे थे, उन्होंने गोली नहीं चलाई है.

सोनू मोनू गैंग का अनंत सिंह पर हमला (ETV Bharat)

सोनू-मोनू पर आरोप: सुबह मेरे पास 5-6 लोग आए थे. मैंने पूछा तो बोला कि मेरे घर पर ताला लगा दिया है और वहां से भाग दिया, हमलोगों से रुपया मांगा है. तब मैंने कहा कि ठीक है तुमलोग थाना जाओ, मैं फोन पर बात कर लेता हूं. 4 घंटे बाद मैंने गांव में फोन लगाकार पूछा तो पता चला कि ताला अभी भी लगा हुआ है.

'ताला खुलवाने गांव गया था मैं': अनंत सिंह ने बताया कि मैं अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुंचा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने ताला खोल दिया और सोचा कि सोन-मोनू से मिलकर कहूंगा कि क्यों उत्पात मचा रहा है. स्थानीय लोगों को क्यों परेशान कर रखा है. मैंने अपने 2 आदमी को कहा कि जाकर देखो कि सोनू-मोनू घर में है या नहीं?

ANANT SINGH
गांव में विवाद सुलझाने गए थे अनंत सिंह (ETV Bharat)

सोनू-मोनू ने फायरिंग शुरू कर दी: पूर्व विधायक ने बताया कि मेरे आदमी सोनू-मोनू के घर गए लेकिन थोड़ी देर बाद वह भागने लगे. गोली उनकी गर्दन और कंधे के पास लगी थी. उसके बाद हमारे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों तरफ से गोली चली. हम रोड पर ही खड़े होकर देख रहे थे. थोड़ी देर के बाद गोलीबारी बंद हो गई, फिर हम लौट गए.

"मेरे आदमी सोनू-मोनू से मिलने गए थे. जैसे ही वह कहने गया कि विधायक जी मिलना चाहते हैं तो उन लोगों ने गोली चला दी. जो उसके गर्दन-कंधे में लग गई. हम तो रोड पर ही रह गए लेकिन अगर जिसको हम भेजे थे मिलने के लिए, उस पर गोली चलेगी तो बचाएंगे ना? हां हमारे तरफ से भी गोली चली है."- अनंत सिंह, पूर्व विधायक, मोकामा

ANANT SINGH
अनंत सिंह पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

पुलिस-प्रशासन से नाराज हैं अनंत: पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनंत सिंह ने पुलिस-प्रशासन के प्रति भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर इतना समय लेकर मदद के लिए जाएगी तो कैसे न्याय होगा. पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस समय पर नहीं आती है, जोकि ठीक नहीं है.

ये भी पढे़ं: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा मोकामा, बाहुबली अनंत सिंह थे मौजूद

पटना: बुधवार की शाम पटना का मोकामा इलाका उस वक्त थर्रा उठा, जब पूर्व विधायक अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. उनके काफिले पर 60-70 राउंड गोलीबारी हुई है. उन्होंने बताया कि वह मोकामा के नौरंगा गांव में विवाद सुलझाने गए थे, उसी दौरान सोनू-मोनू ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, 'जिनके साथ हो महाकाल काल, उसका क्या बिगाड़े काल?'

क्या बोले अनंत सिंह?: बाहुबली अनंत सिंह ने स्वीकार किया है कि इस गोलीबारी की घटना में दोनों तरफ से गोली चली है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि सोनू-मोनू ने उनके आदमी पर गोली चला दी थी. जिस वजह से बचाव में हमारी तरफ से भी गोली चली है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह सड़क पर गाड़ी के पास खड़े होकर गोलीबारी को देख रहे थे, उन्होंने गोली नहीं चलाई है.

सोनू मोनू गैंग का अनंत सिंह पर हमला (ETV Bharat)

सोनू-मोनू पर आरोप: सुबह मेरे पास 5-6 लोग आए थे. मैंने पूछा तो बोला कि मेरे घर पर ताला लगा दिया है और वहां से भाग दिया, हमलोगों से रुपया मांगा है. तब मैंने कहा कि ठीक है तुमलोग थाना जाओ, मैं फोन पर बात कर लेता हूं. 4 घंटे बाद मैंने गांव में फोन लगाकार पूछा तो पता चला कि ताला अभी भी लगा हुआ है.

'ताला खुलवाने गांव गया था मैं': अनंत सिंह ने बताया कि मैं अपने सहयोगियों के साथ गांव पहुंचा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने ताला खोल दिया और सोचा कि सोन-मोनू से मिलकर कहूंगा कि क्यों उत्पात मचा रहा है. स्थानीय लोगों को क्यों परेशान कर रखा है. मैंने अपने 2 आदमी को कहा कि जाकर देखो कि सोनू-मोनू घर में है या नहीं?

ANANT SINGH
गांव में विवाद सुलझाने गए थे अनंत सिंह (ETV Bharat)

सोनू-मोनू ने फायरिंग शुरू कर दी: पूर्व विधायक ने बताया कि मेरे आदमी सोनू-मोनू के घर गए लेकिन थोड़ी देर बाद वह भागने लगे. गोली उनकी गर्दन और कंधे के पास लगी थी. उसके बाद हमारे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों तरफ से गोली चली. हम रोड पर ही खड़े होकर देख रहे थे. थोड़ी देर के बाद गोलीबारी बंद हो गई, फिर हम लौट गए.

"मेरे आदमी सोनू-मोनू से मिलने गए थे. जैसे ही वह कहने गया कि विधायक जी मिलना चाहते हैं तो उन लोगों ने गोली चला दी. जो उसके गर्दन-कंधे में लग गई. हम तो रोड पर ही रह गए लेकिन अगर जिसको हम भेजे थे मिलने के लिए, उस पर गोली चलेगी तो बचाएंगे ना? हां हमारे तरफ से भी गोली चली है."- अनंत सिंह, पूर्व विधायक, मोकामा

ANANT SINGH
अनंत सिंह पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

पुलिस-प्रशासन से नाराज हैं अनंत: पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनंत सिंह ने पुलिस-प्रशासन के प्रति भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर इतना समय लेकर मदद के लिए जाएगी तो कैसे न्याय होगा. पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस समय पर नहीं आती है, जोकि ठीक नहीं है.

ये भी पढे़ं: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा मोकामा, बाहुबली अनंत सिंह थे मौजूद

Last Updated : January 23, 2025 at 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.