ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में 13 नक्सली गिरफ्तार, हत्या और डबल मर्डर में थे शामिल - BIG ACTION AGAINST NAXALITES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक साथ 13 नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है.

BIG ACTION AGAINST NAXALITES
बीजापुर में खूंखार नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 10:07 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 11:11 PM IST

3 Min Read

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया. उसके बाद सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक साथ 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कुल दो जगहों से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. जिले के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल से सात नक्सलियों को पकड़ा गया, जबकि बासागुड़ा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को पकड़ा गया है.

IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं में नक्सली थे शामिल: बीजापुर के डीएसपी घनश्याम कामदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली साल 2022 के आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. इस नक्सल वारदात में एक जवान सीआरपीफ जवान घायल हो गया था. अन्य नक्सली पिछले साल अक्टूबर में यहां अलग-अलग स्थानों पर दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

बीजापुर में नक्सलियों पर एक्शन (ETV BHARAT)

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद: गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसके अलावा कॉर्डेक्स वायर और बिजली का तार भी इनके पास से बरामद किया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 1 लाख का इनामी है. थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने के मामले में शामिल 07 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बासागुड़ा के मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 06 माओवादियों को अरेस्ट किया गया है.

उसूर से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की जानकारी: उसूर थाना क्षेत्र से कुल 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इन नक्सलियों की डिटेल इस प्रकार है.

  1. बामन माड़वी, उम्र 32 साल
  2. सोढ़ी हिड़मा, उम्र 30 साल
  3. बारसे अंदा, उम्र 18 साल
  4. देवेन्द्र रवा , उम्र 20 साल
  5. इरपा अर्जुन, उम्र 30 साल
  6. सुक्का ओयाम, उम्र 27 साल

पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है. यह सभी नक्सली 29 नवंबर 2022 को आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थे. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ था.

बासागुड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी: बासागुड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह सबी नक्सली बासागुड़ा में ग्रामीण दिनेश पुजारी एवं मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे.

  1. नक्सली कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम, उम्र 28 वर्ष
  2. नक्सली कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली, उम्र 22 साल
  3. नक्सली बंडी उर्फ राजेश, उम्र 22 साल
  4. नक्सली देवा मुचाकी, उम्र 32 साल
  5. नक्सली माड़वी जोगा, उम्र 38 साल
  6. नक्सली देवा मुचाकी, उम्र 24 साल

पकड़े गये सभी माओवादी 29 अक्टूबर को ग्रामीण दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे. इसके अलावा नक्सली 19 अक्टूबर को माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

छत्तीसगढ़ में गड़ा धन के चक्कर में डकैती, 15 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में डीजे के शोर से हादसा, एक शख्स की मौत, पांच घायल

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया. उसके बाद सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक साथ 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कुल दो जगहों से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. जिले के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल से सात नक्सलियों को पकड़ा गया, जबकि बासागुड़ा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को पकड़ा गया है.

IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं में नक्सली थे शामिल: बीजापुर के डीएसपी घनश्याम कामदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली साल 2022 के आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. इस नक्सल वारदात में एक जवान सीआरपीफ जवान घायल हो गया था. अन्य नक्सली पिछले साल अक्टूबर में यहां अलग-अलग स्थानों पर दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.

बीजापुर में नक्सलियों पर एक्शन (ETV BHARAT)

नक्सलियों के पास से विस्फोटक बरामद: गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसके अलावा कॉर्डेक्स वायर और बिजली का तार भी इनके पास से बरामद किया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 1 लाख का इनामी है. थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने के मामले में शामिल 07 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बासागुड़ा के मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 06 माओवादियों को अरेस्ट किया गया है.

उसूर से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की जानकारी: उसूर थाना क्षेत्र से कुल 7 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इन नक्सलियों की डिटेल इस प्रकार है.

  1. बामन माड़वी, उम्र 32 साल
  2. सोढ़ी हिड़मा, उम्र 30 साल
  3. बारसे अंदा, उम्र 18 साल
  4. देवेन्द्र रवा , उम्र 20 साल
  5. इरपा अर्जुन, उम्र 30 साल
  6. सुक्का ओयाम, उम्र 27 साल

पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है. यह सभी नक्सली 29 नवंबर 2022 को आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थे. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ था.

बासागुड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी: बासागुड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह सबी नक्सली बासागुड़ा में ग्रामीण दिनेश पुजारी एवं मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे.

  1. नक्सली कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम, उम्र 28 वर्ष
  2. नक्सली कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली, उम्र 22 साल
  3. नक्सली बंडी उर्फ राजेश, उम्र 22 साल
  4. नक्सली देवा मुचाकी, उम्र 32 साल
  5. नक्सली माड़वी जोगा, उम्र 38 साल
  6. नक्सली देवा मुचाकी, उम्र 24 साल

पकड़े गये सभी माओवादी 29 अक्टूबर को ग्रामीण दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे. इसके अलावा नक्सली 19 अक्टूबर को माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

छत्तीसगढ़ में गड़ा धन के चक्कर में डकैती, 15 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में डीजे के शोर से हादसा, एक शख्स की मौत, पांच घायल

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

Last Updated : March 31, 2025 at 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.