भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को चाक-चौबंद करने के इरादे से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे. पहुंचते ही बीजेपी ने राहुल गांधी को बयानों के जरिये घेरने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा तंज कसा, जिससे सियासी बवाल शुरू हो गया. बीजेपी अंदर तक तिलमिला उठी. भोपाल से लेकर दिल्ली तक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया. जहां बीजेपी नेता कांग्रेस व राहुल गांधी को मर्यादा में रहने की नसीहत दे रहे हैं तो कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने देश का जनता का सवाल उठाया है.
भोपाल में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर क्या कहा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा "ट्रंप ने एक इशारा दिया, फोन उठाया और कहा, मोदीजी आप क्या कर रहे हैं? नरेंदर, सरेंडर... और मोदी जी ने यस सर कहकर ट्रंप का हुक्म मान लिया. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से जोड़कर कहा "इंदिरा गांधी ने अमेरिका के सांतवें बेड़े की धमकी के बावजूद दृढता दिखाई थी, उसी युद्ध की वजह से बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ." राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा "उनकी आजादी के समय से ही सरेंडर लिखने की आदत है, जबकि कांग्रेस हमेशा सुपरपावर से लड़ती आई है और कभी झुकती नहीं है."

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- राहुल गांधी माफी मांगें
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कहा "राहुल गांधी ने जिस भाषा का उपयोग किया, वह उनका हलकापन दिखाता है. राहुल गांधी ने अपने बयान में राजनीतिक मर्यादा का ख्याल नहीं रखा. राहुल गांधी को अपने बयान के लिए तत्काल मांफी मांगनी चाहिए. इसीलिए तो राहुल गांधी को 'पप्पू' कहते हैं. आखिर वह परिपक्व कब होंगे? नेता प्रतिपक्ष मर्यादा छोड़कर जिस भाव से बोलते हैं वह न केवल उनकी इज्जत खराब करते हैं, बल्कि देश के संस्कार के विरुद्ध भी बात करते हैं. राहुल गांधी पहले बुद्धि का सृजन कर लें."

उमा भारती के साथ ही कई बीजेपी नेता राहुल गांधी पर हमलावर
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने भी राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर टिप्पणी का विरोध किया है. उमाभारती ने अपने X पर लिखा "आज तक भारत की सेना ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर नहीं किया है, राहुल गांधी को इतनी भी अंग्रेजी नहीं आती है क्या? सरेंडर और सीजफायर का अंतर समझें." बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा "राहुल गांधी ने आज न केवल #OperationSindoor, बल्कि भारतीय सेना और पूरे भारतवर्ष का घोर अपमान किया है. जिस प्रकार से, जिस लहजे से ऑपरेशन सिंदूर के विषय में राहुल गांधी ने बात की, वह किसी भी सभ्य राजनेता या किसी भी politician को न केवल शोभा नहीं देता." बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा "हिंदी में एक कहावत है- 'नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है।' लेकिन यहां 'गैर मुल्ला इस कादर प्याज खाने में लगा है', उन्हें यह एहसास नहीं है कि वह इस देश के स्वाभिमान और सेना की वीरता का कितना अपमान कर रहे हैं.''
... इसीलिए तो राहुल गांधी को 'पप्पू' कहते हैं। आखिर वह परिपक्व कब होंगे?
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 4, 2025
नेता प्रतिपक्ष मर्यादा छोड़ कर जिस भाव से बोलते हैं वह न केवल उनकी इज्जत खराब करते हैं, बल्कि देश के संस्कार के विरुद्ध भी बात करते हैं। pic.twitter.com/BoEZyy9cCY
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुखती रग पर हाथ रख दिया
राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान पर बीजेपी नेताओं को कांग्रेस ने जवाब देने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "देश के मन की बात है कि संघर्ष विराम कैसे हुआ. डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा क्यों की? देश का अपमान तब हुआ, जब डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा की. देश का अपमान उस दिन हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करेंगे."
#WATCH | Delhi | Congress leader Pawan Khera says, " ...desh ki mann ki baat hai ki ceasefire kaise hua...why did donald trump announce the ceasefire? the country was insulted when donald trump announced the ceasefire. the country was insulted the day when donald trump said that… pic.twitter.com/KDWUw6WXam
— ANI (@ANI) June 4, 2025
जूते पहनकर माला पहनाने के मामले से शुरुआत
मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी द्वारा अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मामले में बीजेपी ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया तो कांग्रेस ने भी संस्कारों वाली पार्टी के नेताओं के काले कारनामे गिना दिए. दरअसल, राहुल गांधी का ये वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा " राहुल गांधी ने अपनी दादीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, लेकिन जूते नहीं खोले, ये मुझे कुछ जंचा नहीं." डॉ मोहन यादव ने कहा "ये हमारे संस्कार के विपरीत है. उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए." वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' राहुल गांधी ने जूते पहन व फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं. जिसे अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है; ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है.''

- राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, बोले- ट्रंप के फोन पर नरेंद्र हुए सरेंडर
- दादी को पुष्पांजलि देते राहुल ने नहीं उतारे जूते, मोहन यादव बोले मुझे तो ये जंचा नहीं
बीजेपी को कांग्रेस ने फिर दिया करारा जवाब
राहुल गांधी के जूते पहनकर माल्यार्पण करने के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा, '' हम बहुत ज्यादा कर्मकांड करने वाले लोग नहीं. संस्कार के नाम पर नकली लोगों को नकली कपड़े पहन कर जनता के बीच खड़े करना इसका समय देश में पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पाटीदार को घर बुलाकर संस्कार के पाठ पढ़ाइए उसके बाद संस्कार का उपदेश दें.''