कोलकाता: नैहाटी में विधानसभा उपचुनाव के दिन भाटपाड़ा में गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में स्थानीय टीएमसी नेता की मौत हो गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे तृणमूल नेता अशोक शॉ चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर गोलीबारी कर फरार हो गए. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि इस वारदात का उपचुनाव से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग ने प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
बुधवार की सुबह तृणमूल नेता अशोक साव अपने घर के पास स्थित बाजार गए थे. वे हमेशा की तरह स्थानीय दुकान में चाय पी रहे थे. उसी समय बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. तृणमूल नेता पर सॉकेट बम फेंके जाने का आरोप है. अशोक शॉ को गंभीर हालत में भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. अशोक शॉ भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के सत्ताधारी दल के नेता थे.
इस बीच भाटपारा के बगल में नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि गोलीबारी की घटना का उपचुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, पुलिस और केंद्रीय बलों को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि भाटपारा की घटना का उपचुनाव पर असर न पड़े.