भरूच: गुजरात के भरूच जिले के पनोली औद्योगिक एस्टेट में जल एक्वा इंटरनेशनल कंपनी में आज सुबह भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी में रखे केमिकल के ड्रमों में भयानक विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बगल में स्थित बीआर एग्रोटेक लिमिटेड कंपनी भी आग की चपेट में आ गई.
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जल एक्वा कंपनी में आग लगने से वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई. विस्फोट के कारण रासायनिक स्प्रे मुख्य सड़क पर फैल गई, जिससे यातायात और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलने पर पनोली अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पानी और फोम का उपयोग करके किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद 12 से अधिक अग्निशमन टीमों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
खबर के मुताबिक, जल एक्वा इंटरनेशनल कंपनी के अंदर एक श्रमिक का शव भी मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट के दौरान एक व्यक्ति अंदर फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना से पनोली जीआईडीसी के पास संजाली गांव में भी दहशत फैल गई. आग से निकलते धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता था.
फिलहाल पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ में यह भी पता लगा रही है कि क्या रासायनिक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था.
ये भी पढ़ें: कार के अंदर फंसी दो बच्चियां, दम घुटने से दोनों की हुई मौत