ETV Bharat / bharat

भागलपुर ने फिर बनाया विश्व रिकॉर्ड, रेत से बनाई श्रीराम की सेंड पोट्रेट कलाकृति, 5 लाख दीप जलाए - BHAGALPUR SAND PORTRAIT ARTWORK

अंग की धरती भागलपुर में रेत से भगवान श्रीराम की कलाकृति बनाई गई. वहीं 5 लाख दीप जलाकर भगवान श्रीराम आरती भी की गई.

भागलपुर ने फिर रचा इतिहास
भागलपुर ने फिर रचा इतिहास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 31, 2025 at 10:57 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 11:03 PM IST

3 Min Read

भागलपुर: बिहार के अंग की नगरी राजा कर्ण की धरती भागलपुर ने फिर से नया इतिहास रचा है. रेत से मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य कलाकृति बनाई गई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी सैंड पोर्ट्रेट है. भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में श्रीराम की यह कलाकृति रेत से बनाई गई है. भागलपुर के लोगों ने 5 लाख दीपक जलाकर भव्य आरती की.

भागलपुर ने फिर रचा इतिहास: भागलपुर के लोगों ने जिले के लाजपत पार्क मैदान में बालू की रेत से भगवान श्रीराम का 100/60 फीट का भव्य सेंड पोर्ट्रेट तैयार किया गया. जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की दिव्य छवि उकेरी गई. यह सेंड पोर्ट्रेट विश्व का सबसे बड़ा सैंड आर्ट होने का गौरव प्राप्त कर चुका है. इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा लाजपत पार्क मैदान गूंज उठा.

भागलपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य कलाकृति (ETV Bharat)

" यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमने चार दिनों तक लगातार परिश्रम कर यह चित्र बनाये और इसे लोगों की सराहना मिल रही है. यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस भव्य आयोजन ने भागलपुर को एक बार फिर धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर शीर्ष स्थान दिला दिया है." - अनिल कुमार, सेंड पोर्ट्रेट कलाकार

5 लाख दीपक से रामजी की आरती: लोगों ने 5 लाख दीपक जलाकर सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की भव्य आरती की. इसके साथ ही भंडारा और स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा लाजपत पार्क मैदान गूंज उठा. हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन घड़ी में सहभागिता कर प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.

5 लाख दीपक से रामजी की आरती
5 लाख दीपक से रामजी की आरती (ETV Bharat)

दर्ज किया था गिनीज बुक में नाम: बता दें कि गत वर्ष भी भागलपुर में 5 लाख से अधिक दीपकों से श्रीराम की विशाल कलाकृति को उकेरकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया गया था. इस बार भी भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा इस कार्यक्रम को रविवार को भव्य तरीके से आयोजित किया गया.

"इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. हजारों लोगों की उपस्थिति में दीपों से जगमगाते इस पवित्र आयोजन ने पूरे शहर को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया. स्थानीय कलाकारों ने कमाल कर दिया." -डॉ. अरिजीत शाश्वत चौबे, कार्यक्रम के संयोजक

भागलपुर में श्री राम की भव्य आरती
भागलपुर में श्री राम की भव्य आरती (ETV Bharat)

भागलपुरवासी हुए मंत्रमुग्ध: कार्यक्रम के संयोजक एवं भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरिजीत शाश्वत चौबे ने बताया कि इस अद्वितीय सेंड पोर्ट्रेट को भागलपुर के बरारी क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार अनिल कुमार, झिलिक सरकार, सानु कुमार, सागर कुमार, महानंद कुमार और नीतीश कुमार ने चार दिनों की अथक मेहनत से तैयार किया. उन्होंने रेत और अर्थ कलर का उपयोग करके भगवान श्री राम की ऐसी अद्भुत छवि गढ़ी, जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें

रात ढाई बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़, जय श्रीराम से गूंजा महावीर मंदिर परिसर - Ram Navami 2024

अररिया में दीप प्रज्वलित कर हुआ भगवान का स्वागत, जय श्री राम के नारों से गूंजा मां खड़गेश्वरी मंदिर

भागलपुर: बिहार के अंग की नगरी राजा कर्ण की धरती भागलपुर ने फिर से नया इतिहास रचा है. रेत से मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य कलाकृति बनाई गई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी सैंड पोर्ट्रेट है. भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में श्रीराम की यह कलाकृति रेत से बनाई गई है. भागलपुर के लोगों ने 5 लाख दीपक जलाकर भव्य आरती की.

भागलपुर ने फिर रचा इतिहास: भागलपुर के लोगों ने जिले के लाजपत पार्क मैदान में बालू की रेत से भगवान श्रीराम का 100/60 फीट का भव्य सेंड पोर्ट्रेट तैयार किया गया. जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की दिव्य छवि उकेरी गई. यह सेंड पोर्ट्रेट विश्व का सबसे बड़ा सैंड आर्ट होने का गौरव प्राप्त कर चुका है. इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा लाजपत पार्क मैदान गूंज उठा.

भागलपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य कलाकृति (ETV Bharat)

" यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमने चार दिनों तक लगातार परिश्रम कर यह चित्र बनाये और इसे लोगों की सराहना मिल रही है. यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस भव्य आयोजन ने भागलपुर को एक बार फिर धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर शीर्ष स्थान दिला दिया है." - अनिल कुमार, सेंड पोर्ट्रेट कलाकार

5 लाख दीपक से रामजी की आरती: लोगों ने 5 लाख दीपक जलाकर सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की भव्य आरती की. इसके साथ ही भंडारा और स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा लाजपत पार्क मैदान गूंज उठा. हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन घड़ी में सहभागिता कर प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.

5 लाख दीपक से रामजी की आरती
5 लाख दीपक से रामजी की आरती (ETV Bharat)

दर्ज किया था गिनीज बुक में नाम: बता दें कि गत वर्ष भी भागलपुर में 5 लाख से अधिक दीपकों से श्रीराम की विशाल कलाकृति को उकेरकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया गया था. इस बार भी भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा इस कार्यक्रम को रविवार को भव्य तरीके से आयोजित किया गया.

"इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. हजारों लोगों की उपस्थिति में दीपों से जगमगाते इस पवित्र आयोजन ने पूरे शहर को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया. स्थानीय कलाकारों ने कमाल कर दिया." -डॉ. अरिजीत शाश्वत चौबे, कार्यक्रम के संयोजक

भागलपुर में श्री राम की भव्य आरती
भागलपुर में श्री राम की भव्य आरती (ETV Bharat)

भागलपुरवासी हुए मंत्रमुग्ध: कार्यक्रम के संयोजक एवं भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरिजीत शाश्वत चौबे ने बताया कि इस अद्वितीय सेंड पोर्ट्रेट को भागलपुर के बरारी क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार अनिल कुमार, झिलिक सरकार, सानु कुमार, सागर कुमार, महानंद कुमार और नीतीश कुमार ने चार दिनों की अथक मेहनत से तैयार किया. उन्होंने रेत और अर्थ कलर का उपयोग करके भगवान श्री राम की ऐसी अद्भुत छवि गढ़ी, जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें

रात ढाई बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़, जय श्रीराम से गूंजा महावीर मंदिर परिसर - Ram Navami 2024

अररिया में दीप प्रज्वलित कर हुआ भगवान का स्वागत, जय श्री राम के नारों से गूंजा मां खड़गेश्वरी मंदिर

Last Updated : March 31, 2025 at 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.