बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से बड़ी बेरहमी से मर्डर करने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े करके एक सूटकेस में भर दिया. यह घटना मेरठ में हाल ही में हुई पति की हत्या से मिलती-जुलती है.
यह घटना हुलीमावु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत डोड्डा कम्मनहल्ली के एक घर में हुई. महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गौरी सांबेकर (32) की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भर दिया. इसके बाद उसने पत्नी के माता-पिता को फोन कर बताया कि 'उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.
इस घटना से हैरान गौरी के माता-पिता तुरंत महाराष्ट्र के स्थानीय पुलिस स्टेशन गए और घटना की सूचना दी. महाराष्ट्र पुलिस के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु की हुलीमावु पुलिस ने घर का दौरा किया और मामले की जांच की. पुलिस ने बताया कि घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने बताया कि राकेश और गौरी की शादी 2 साल पहले हुई थी और वे एक महीने पहले ही डोड्डा कम्मनहल्ली में एक घर खरीदकर रह रहे थे. दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम में थे. महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर हुलीमावु पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो घर के बाथरूम में एक सूटकेस में गौरी का शव मिला.
पत्नी को जान से मारने के बाद आरोपी पति राकेश फरार हो गया है. साउथ-ईस्ट डिवीजन की डीसीपी सारा फातिमा और एसओसीओ टीम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की. पुलि हत्या क मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ढाई साल की बच्ची की हत्या, सूटकेस में मिला शव, पुलिस ने पड़ोसी को किया गिरफ्तार