ETV Bharat / bharat

AAP के संजीव नसियार की डिग्री की बार काउंसिल ने CBI जांच की सिफारिश की, दुर्गेश पाठक ने कही ये बात - LAWYER SANJEEV NASIYA CBI INQUIRY

-संजीव नसियार को पद से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित. -संजीव नासियार ने कहा, मैं डरने वाला नहीं.

संजीव नसियार की डिग्री को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश
संजीव नसियार की डिग्री को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2024, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) के वाइस चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े वकील संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. बीसीआई ने जांच होने तक संजीव नसियार को बीसीडी के वाइस चेयरमैन के पद से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया है.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीसीआई ने संजीव नसियार की डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को एक सब-कमेटी का गठन किया था. सब कमेटी ने संजीव नसियार की अकादमिक डिग्रियों में गड़बड़ियां पाई थीं. कमेटी ने इंदौर के पीएमबी गुजरात आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी (ऑनर्स) को अनाधिकृत पाया था.

कमेटी ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में की गई कई एंट्रियों में एक समान हैंडराईटिंग और स्याही पाई थी. कमेटी ने कहा कि संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 1998 की है, जबकि बीसीआई ने ये एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 2008 में शुरू की थी. कमेटी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं किया और यहां तक कि जांच में बाधा डालने की भी कोशिश की. इससे संजीव नसियार की डिग्री को लेकर संदेह और गहरा गया.

यह है मामला: बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में नरेश चंद गुप्ता नामक वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि संजीव नसियार की डिग्री फर्जी है. याचिका में कहा गया था कि जिस यूनिवर्सिटी से संजीव नसियार ने डिग्री ली है, उस यूनिवर्सिटी से जुड़े पहले भी मामले आ चुके हैं. हाईकोर्ट ने शुरू में कहा कि नसियार की डिग्री सही है, लेकिन बीसीआई के कई बार के आग्रह के बावजूद बीसीडी ने संजीव नसियार से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए. इसके बाद बीसीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी.

संजीव नसियार ने दी प्रतिक्रिया: वहीं इस मामले पर संजीव नासियार ने कहा कि भाजपा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को हथियार की तरह मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया है, लेकिन मैं जांच से घबराने और डरने वाला नहीं हूं. उनके अलावा विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि संजीव नासियार को आम आदमी पार्टी का समर्थक होने की सजा दी गई है.डेढ़ साल पहले इनके खिलाफ एक शिकायत की गई थी, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. लेकिन, उसके बाद उस शिकायत को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सीबीआई को भेज दिया और बिना जांच के ही संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अपना आदेश वापस लेने की मांग करती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों के साथ संवाद में मनीष सिसोदिया ने साझा की उनकी खुशियां

गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कहा- 'कूड़े के पहाड़ की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार'

रोहिंग्या के मामले उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही AAP और BJP: देवेंद्र यादव

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) के वाइस चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े वकील संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. बीसीआई ने जांच होने तक संजीव नसियार को बीसीडी के वाइस चेयरमैन के पद से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया है.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीसीआई ने संजीव नसियार की डिग्री की जांच के लिए 3 सितंबर को एक सब-कमेटी का गठन किया था. सब कमेटी ने संजीव नसियार की अकादमिक डिग्रियों में गड़बड़ियां पाई थीं. कमेटी ने इंदौर के पीएमबी गुजरात आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी (ऑनर्स) को अनाधिकृत पाया था.

कमेटी ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में की गई कई एंट्रियों में एक समान हैंडराईटिंग और स्याही पाई थी. कमेटी ने कहा कि संजीव नसियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 1998 की है, जबकि बीसीआई ने ये एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री 2008 में शुरू की थी. कमेटी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं किया और यहां तक कि जांच में बाधा डालने की भी कोशिश की. इससे संजीव नसियार की डिग्री को लेकर संदेह और गहरा गया.

यह है मामला: बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में नरेश चंद गुप्ता नामक वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि संजीव नसियार की डिग्री फर्जी है. याचिका में कहा गया था कि जिस यूनिवर्सिटी से संजीव नसियार ने डिग्री ली है, उस यूनिवर्सिटी से जुड़े पहले भी मामले आ चुके हैं. हाईकोर्ट ने शुरू में कहा कि नसियार की डिग्री सही है, लेकिन बीसीआई के कई बार के आग्रह के बावजूद बीसीडी ने संजीव नसियार से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए. इसके बाद बीसीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी.

संजीव नसियार ने दी प्रतिक्रिया: वहीं इस मामले पर संजीव नासियार ने कहा कि भाजपा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को हथियार की तरह मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया है, लेकिन मैं जांच से घबराने और डरने वाला नहीं हूं. उनके अलावा विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि संजीव नासियार को आम आदमी पार्टी का समर्थक होने की सजा दी गई है.डेढ़ साल पहले इनके खिलाफ एक शिकायत की गई थी, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. लेकिन, उसके बाद उस शिकायत को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सीबीआई को भेज दिया और बिना जांच के ही संजीव नासियार को बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के वाइस चेयरमैन के पद से हटा दिया. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अपना आदेश वापस लेने की मांग करती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों के साथ संवाद में मनीष सिसोदिया ने साझा की उनकी खुशियां

गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कहा- 'कूड़े के पहाड़ की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार'

रोहिंग्या के मामले उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही AAP और BJP: देवेंद्र यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.