ETV Bharat / bharat

सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाएंगे, कोच फिर से होंगे डिजाइन; मुंबई रेल हादसे से सबक - LOCAL TRAIN ACCIDENT IN THANE

मुंबई के दिवा और मुंब्रा स्टेशनों के बीच भीड़भाड़ के कारण लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 9, 2025 at 2:17 PM IST

3 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह भीड़ वाली एक चलती लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे के तुरंत बाद रेलवे बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए.

हादसे के वक्त ट्रेन में खचाखच भीड़ थी. कई यात्री ट्रेन के दरवाजे से लटके हुए थे. उसी समय साइड ट्रैक से आ रही पुष्पक एक्सप्रेस की चपेट में आने से दरवाजे पर लटके लोग कसारा लोकल से गिर गए और उनकी दर्दनका मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक अब से मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे की सुविधा अनिवार्य कर दी जाएगी.

इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चलती ट्रेन में दरवाजे खुले न रहें और कोई भी यात्री लटककर यात्रा न करे. साथ ही, वर्तमान में सेवा में लगे सभी कोचों को फिर से डिजाइन किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक डोर क्लोजिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 8 लोग ट्रेन से गिर गए, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे पर सेंट्रल रेलवे का कहना है कि ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन से सीएसएमटी जाते समय कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. यात्रियों के गिरने का कारण अधिक भीड़ बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. वहीं, इस घटना के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिसके कारण ये यात्री ट्रेन के दरवाजे से लटक कर यात्रा कर रहे थे.

इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी देखे जा रहे हैं. इसमें यात्री ट्रेन से गिरते दिखाई दे रहे हैं. कसारा जा रही मुंबई ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दिवा और मुंब्रा स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है. सभी मृतक 30 से 35 वर्ष के बीच बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह भीड़ वाली एक चलती लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे के तुरंत बाद रेलवे बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए.

हादसे के वक्त ट्रेन में खचाखच भीड़ थी. कई यात्री ट्रेन के दरवाजे से लटके हुए थे. उसी समय साइड ट्रैक से आ रही पुष्पक एक्सप्रेस की चपेट में आने से दरवाजे पर लटके लोग कसारा लोकल से गिर गए और उनकी दर्दनका मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक अब से मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे की सुविधा अनिवार्य कर दी जाएगी.

इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चलती ट्रेन में दरवाजे खुले न रहें और कोई भी यात्री लटककर यात्रा न करे. साथ ही, वर्तमान में सेवा में लगे सभी कोचों को फिर से डिजाइन किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक डोर क्लोजिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 8 लोग ट्रेन से गिर गए, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे पर सेंट्रल रेलवे का कहना है कि ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन से सीएसएमटी जाते समय कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. यात्रियों के गिरने का कारण अधिक भीड़ बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. वहीं, इस घटना के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिसके कारण ये यात्री ट्रेन के दरवाजे से लटक कर यात्रा कर रहे थे.

इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी देखे जा रहे हैं. इसमें यात्री ट्रेन से गिरते दिखाई दे रहे हैं. कसारा जा रही मुंबई ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दिवा और मुंब्रा स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है. सभी मृतक 30 से 35 वर्ष के बीच बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.