कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस मामले को भाजपा भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर लगातार हमले बोल रही है. इस बीच भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
BJP MP Jyotirmay Singh Mahato wrote a letter to the Director of ED requesting " a thorough investigation and the arrest of west bengal cm mamata banerjee over the rg kar medical college & hospital rape-murder incident and health scam allegedly involving sandip ghosh." pic.twitter.com/zm4rgr758Z
— ANI (@ANI) September 8, 2024
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से सांसद महतो ने इस संबंध में ईडी के निदेशक को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या की घटना और वित्तीय गड़बड़ी में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कथित संलिप्तता के संबंध में गहन जांच की जाए और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए.
भाजपा सांसद महतो ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बंगाल में स्वास्थ्य घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कथित संलिप्तता की जांच करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर इशारा करता है, जो स्वास्थ्य विभाग को भी संभाल रही हैं. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में ममता बनर्जी को उनके विभागों में हो रहे घोटालों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि संदीप घोष से जुड़ा भ्रष्टाचार कोई अकेली घटना नहीं है और यह पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के भीतर बड़ी प्रणालीगत विफलता की ओर इशारा करता है, जो भ्रष्टाचार से जूझ रही है.
सांसद महतो ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में ममता बनर्जी की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ जांच पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "अगर अन्य घोटालों में मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है, तो मुख्यमंत्री को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार की जांच से छूट नहीं मिलनी चाहिए. मैं प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह करता हूं कि वह मुख्यमंत्री की संलिप्तता की गहन जांच करे और अगर जांच की जरूरत हो तो उनकी गिरफ्तारी सहित आवश्यक कार्रवाई करे.
उन्होंने पत्र में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया और ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या को छिपाने में स्वास्थ्य अधिकारियों की कथित संलिप्तता का भी आरोप लगाया. भाजपा सांसद ने डॉ. घोष के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोपों के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई न करने पर भी सवाल उठाया. सांसद महतो ने वित्तीय कुप्रबंधन, सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और आरजी कर मामले जैसे जघन्य अपराधों से कमजोर नागरिकों की रक्षा करने में विफलता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये सभी बड़े स्वास्थ्य घोटाले की ओर इशारा करते हैं, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है.
#WATCH | Kolkata: Union Minister Shantanu Thakur reached the BJP protest site in the Esplanade area, against the RG Kar rape-murder incident pic.twitter.com/cBebn8iTC4
— ANI (@ANI) September 8, 2024
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर भी कोलकाता में एस्प्लेनेड इलाके में भाजपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या की घटना का विरोध किया.
#WATCH | West Bengal: Sculptors of Kumartuli hold a protest march in Kolkata against RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident pic.twitter.com/rRl5pr7ifY
— ANI (@ANI) September 8, 2024
मूर्तिकारों ने विरोध मार्च निकाला
वहीं, उत्तर कोलकाता के कुमारतुली में मूर्तिकारों ने आरजी कर मेडिकल अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या की घटना के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. बड़ी संख्या मूर्तिकार हाथों में तख्ती लेकर मार्च में शामिल हुए और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
#WATCH | West Bengal | Rickshaw pullers in Kolkata hold protest against the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident pic.twitter.com/FTNepQrmuE
— ANI (@ANI) September 8, 2024
कोलकाता में रिक्शा चालकों ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Kolkata: Union Minister Shantanu Thakur reached the BJP protest site in the Esplanade area, against the RG Kar rape-murder incident pic.twitter.com/cBebn8iTC4
— ANI (@ANI) September 8, 2024
सिलीगुड़ी में भी विरोध प्रदर्शन
राजधानी कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. सिलीगुड़ी में रविवार को चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाई और विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- 'ममता सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और अविश्वास', TMC सांसद का दावा, पार्टी से देंगे इस्तीफा