ETV Bharat / bharat

आर्मी चीफ ने गढ़वाल के पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का किया उद्घाटन, सांस्कृतिक विरासत से जुड़ेंगे लोग - ARMY CHIEF FM INAUGURATION

भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गढ़वाल के पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया.

Army Chief General Upendra Dwivedi
आर्मी चीफ ने कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का किया उद्घाटन (Photo- Indian Army Twitter handle (@adgpi))
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 9, 2025 at 12:36 PM IST

3 Min Read

देहरादून/चमोली: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बीते दिन परिवार संग बाबा केदार के दर्शन किए. जिसके बाद आर्मी चीफ ने उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र के पहले आइबेक्स तराना 88.4 एफएम 'Ibex Tarana 88.4 FM' कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया. रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से लोगों को तमाम जानकारियां और और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से युवाओं को आगे बढ़ने और लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का मौका मिलेगा.

कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन: 8 जून रविवार को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में उत्तराखंड के पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आईबेक्स तराना 88.4 एफएम का उद्घाटन किया. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो स्टेशन सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं है, ये युवाओं की आवाज को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और लोगों को उनकी सांस्कृतिक धरोहर से फिर से जोड़ेगा.

पिथौरागढ़ में किया था उद्घाटन: गौर हो कि भारतीय सेना ने उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में 20 दिनों में दूसरा सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किया है. भारतीय सेना ने इससे पूर्व 23 मई को भारत- नेपाल- चीन की सीमा से लगे पिथौरागढ़ जनपद में इसी तरह का पंचशूल पल्स लॉन्च किया था. जिसका उद्देश्य भारतीय सेना और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना है.

अग्रिम चौकियों का किया दौरा: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड की अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया. इस दौरान आर्मी चीफ ने भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की. साथ ही जवानों के विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी की प्रशंसा की.

इन पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में सूबेदार विक्रम सिंह कंडारी (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) सुरेंद्र सिंह कनवासी (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) शशि कपूर (सेवानिवृत्त) और लांस नायक राजेश प्रसाद सेमवाल (सेवानिवृत्त) को "वेटरन अचीवर्स अवार्ड" से सम्मानित किया.

जैसे अनाथ बच्चों को शिक्षा और कोचिंग, सेना की नौकरी के लिए प्रेरित और नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना, दूरदराज गांवों में होम स्टे को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जिससे रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिल रहा है.

पढ़ें-

देहरादून/चमोली: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बीते दिन परिवार संग बाबा केदार के दर्शन किए. जिसके बाद आर्मी चीफ ने उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र के पहले आइबेक्स तराना 88.4 एफएम 'Ibex Tarana 88.4 FM' कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया. रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से लोगों को तमाम जानकारियां और और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से युवाओं को आगे बढ़ने और लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का मौका मिलेगा.

कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन: 8 जून रविवार को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में उत्तराखंड के पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आईबेक्स तराना 88.4 एफएम का उद्घाटन किया. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो स्टेशन सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं है, ये युवाओं की आवाज को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और लोगों को उनकी सांस्कृतिक धरोहर से फिर से जोड़ेगा.

पिथौरागढ़ में किया था उद्घाटन: गौर हो कि भारतीय सेना ने उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में 20 दिनों में दूसरा सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किया है. भारतीय सेना ने इससे पूर्व 23 मई को भारत- नेपाल- चीन की सीमा से लगे पिथौरागढ़ जनपद में इसी तरह का पंचशूल पल्स लॉन्च किया था. जिसका उद्देश्य भारतीय सेना और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देना है.

अग्रिम चौकियों का किया दौरा: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड की अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया. इस दौरान आर्मी चीफ ने भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की. साथ ही जवानों के विषम भौगोलिक परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी की प्रशंसा की.

इन पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ में सूबेदार विक्रम सिंह कंडारी (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) सुरेंद्र सिंह कनवासी (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) शशि कपूर (सेवानिवृत्त) और लांस नायक राजेश प्रसाद सेमवाल (सेवानिवृत्त) को "वेटरन अचीवर्स अवार्ड" से सम्मानित किया.

जैसे अनाथ बच्चों को शिक्षा और कोचिंग, सेना की नौकरी के लिए प्रेरित और नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना, दूरदराज गांवों में होम स्टे को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जिससे रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिल रहा है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.