अमृतसर: देशभर में सिख समुदाय बड़ी श्रद्धा के साथ खालसा साजना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर अमृतसर के पेपर आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह ने तख्त श्री केशगढ़ का मॉडल तैयार किया है. इस संबंध ईटीवी भारत संवाददाता ललित कुमार ने उनसे बात की.इस दौरान आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि देशभर में सिख समुदाय द्वारा खालसा साजना दिवस मनाया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने तख्त श्री केशगढ़ का मॉडल तैयार किया है.
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 1699 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने तख्त श्री केशगढ़ साहिब में पंज प्यारों को अमृत पिलाया था. इसको लेकर उनके मन में यह भावना आई कि तख्त श्री केशगढ़ का मॉडल तैयार कर देश के सामने पेश किया जाए.
एक महीने में हुआ तैयार
उन्होंने बताया कि इसे बनाने में एक महीने का समय लगा है. इसे बड़ी बारीकी से तैयार किया गया है और इसे बनाने में काफी मेहनत की गई है. इस मॉडल को बनाने में फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. पेपर आर्टिस्ट ने बताया कि इस मॉडल को बनाने में उन्होंने रोजाना 10 घंटे मेहनत की है.
पांच तख्तों के मॉडल तैयार किए
गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच तख्तों के मॉडल तैयार किए हैं. उन्होंने 10 गुरुओं और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मॉडल भी तैयार किए हैं. इसके अलावा गुरुओं के जन्मस्थानों के मॉडल भी तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि एक सिख का जीवन अपने गुरु को समर्पित होना चाहिए.
17 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं गुरप्रीत सिंह
बता दें कि गुरप्रीत सिंह ने विदेशों में 17 विश्व रिकॉर्ड और 7 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई संसद और कनाडाई संसद द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और वे 10 से 15 देशों में अपनी कला के जौहर दिखा चुके हैं.
गुरप्रीत सिंह ने पंजाब के लिए कई तरह के मॉडल तैयार किए हैं, लेकिन उन्हें अपने देश में कोई सम्मान नहीं मिला है और न ही शिरोमणि कमेटी या श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'कहां से आई जानकारी', प्रताप बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान पर सीएम भगवंत मान का सवाल