अमृतसर: अमृतसर जिला अदालत ने मजीठा जहरीली शराब मामले में एक बार फिर 14 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. सभी आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर अमृतसर अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने आरोपियों का एक सप्ताह का रिमांड मांगा.
हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. पुलिस ने अदालत में दलील दी कि सभी आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है. आरोपियों के मोबाइल फोन चेक किए जा रहे हैं ताकि आरोपियों के पिछले और आगे के लिंक का पता लगाया जा सके.
इसके अलावा लुधियाना और दिल्ली के सप्लायरों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल इस मामले में 16 आरोपी हिरासत में हैं, जबकि 2 अभी फरार हैं. जहरीली शराब के कहर से मरने वालों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है.
इस बीच मीडिया से बात करते हुए डीएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि, अदालत ने 14 आरोपियों का चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इनमें एक महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मजीठा में जहरीली शराब पीने से 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया था.
वहीं, इस घटना के बाद जहां पंजाब सरकार ने इस घटना के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं, वहीं इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस भी एक्शन में है. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख की सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां तक कि, मामले में अधिकारियों को सस्पेंड करने की बात भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में जहरीली शराब का कहर जारी, मृतकों की संख्या 27 हुई