दंतेवाड़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. शाह आज दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. दंतेवाड़ा में अमित शाह सबसे पहले पुलिस लाइन कारली हेलीपेड पहुंचे. जहां जनप्रतिनिधियों ने शाह का स्वागत किया. केंद्रीय गृहमंत्री यहां से सीधे बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा हाईस्कूल ग्राउंड पहुंचे. वहां बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित किया और जनता को संबोधित किया.
दंतेवाड़ा में अमित शाह: बस्तर पंडुम कार्यक्रम के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी है. अगली चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा और बस्तर में खुशहाली आएगी. शाह ने कहा कि आज रामनवमी भी है. इस मौके पर प्रभु श्री राम के ननिहाल आना बहुत ही भाग्यशाली रहा.
नक्सलियों से अमित शाह की अपील: अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. उन्होंने नक्सलियों को भाई कहकर संबोधित किया और कहा " नक्सल भाइयों से मन से अपील है कि वे हथियार छोड़ दें और मेन स्ट्रीम में आ जाए. बस्तर के साथ साथ उनका भी विकास होगा और जिंदगी भर डबल इंजन की सरकार उन्हें संरक्षण देगी. "
अमित शाह के दौरे पर बस्तर में अलर्ट: बस्तर में अमित शाह की सुरक्षा में 4000 से ज्यादा जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं. जिसमें सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, पुलिस बल सीएफ, यातायात पुलिस शामिल है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. डॉग स्क्वॉयड से पूरे इलाके की चेकिंग कराई जा रही है. दंतेवाड़ा से अमित शाह सीधे रायपुर पहुंचेंगे. जहां अमित शाह रायपुर में नक्सलमुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में LWE पर समीक्षा बैठक करेंगे.
बस्तर पंडुम में आ रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी: दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों का एक्सीडेंट हो गया. पिकअप में सवार होकर ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे, इसी दौरान अरनपुर में पिकअप पलट गई. ग्रामीणों को हल्की फुलकी चोटें आई है.