ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में अमित शाह की नक्सलियों से अपील, 'हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली' - AMIT SHAH IN DANTEWADA

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम में नक्सलियों से यह अपील की है.

AMIT SHAH IN DANTEWADA
दंतेवाड़ा में अमित शाह (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 2:33 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 5:23 PM IST

3 Min Read

दंतेवाड़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अमित शाह ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए और बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि ''आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगली चैत्र नवरात्रि में बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाए और बस्तर खुशहाल हो जाए.''

नक्सलियों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील: अमित शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. शाह ने कहा कि ''सभी नक्सली भाइयों को विनती करने आया हूं, आप हथियार डाल दीजिए, मुख्यधारा में आइये, इस क्षेत्र को विकास चाहिए.''

दंतेवाड़ा में अमित शाह (ETV Bharat Chhattisgarh)

अमित शाह ने यह भी कहा "नक्सली भाइयों से विनती है कि आप हथियार डाल दीजिए. मेन स्ट्रीम में आइए. कोई भी नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं आता है लेकिन इस क्षेत्र को विकास चाहिए.

नक्सलियों से हथियार डालने की अपील: शाह ने नक्सलियों से कहा ''हथियार डाल दो. आपका पूरा संरक्षण भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. हथियार डालकर शरण में आइये, विकास की प्रक्रिया में शामिल हो जाइये. कोई भी काम किए हो, हथियार डाल दो, सरकार संरक्षण करेगी.''

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा "नक्सली हथियार लेकर आदिवासी भाई बहनों का विकास नहीं रोक सकते. इसके लिए पूरे मन से अपील है. विकास के लिए हाथ में बंदूक की जरूरत नहीं है कंप्यूटर चाहिए."

साल 2025 में तीन महीने में 521 का सरेंडर: अमित शाह ने मंच से कहा कि "साल 2025 में अब तक 521 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. साल 2024 में 881 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. जो सरेंडर करेंगे वो मेन स्ट्रीम में आएंगे और जो हथियार लेकर आएंगे उनके साथ सुरक्षा कर्मी निपटेंगें."

डबल इंजन की सरकार करेगी सरेंडर नक्सलियों का संरक्षण: अमित शाह ने आखिर में कहा कि अब सुकमा से सब इंस्पेक्टर बनना है, बस्तर से बेरिस्टर बनना, कांकेर से कलेक्टर बने यहीं विकास है. किसी से डरने की जरूरत नहीं. पूरी सुरक्षा भाजपा की डबल इंजन की सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ सरकार हर गांव को नक्सलमुक्त बनाने का अभियान छेड़ें.

बस्तर पंडुम की तारीफ: अमित शाह ने बस्तर पंडुम के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. शाह ने कहा कि इस साल बस्तर पंडुम छत्तीसगढ़ के एक उत्सव के रूप में मनाया गया है. इस बार सात श्रेणी में बस्तर पंडुम मनाया. अगली बार 12 श्रेणी में मनाएंगे, जिसमें देश भर के आदिवासी कलाकार आएंगे. बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आदिवासी बच्चों की कला को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा सके.

दंतेवाड़ा दौरे के दौरान अमित शाह ने नक्सलगढ़ की एक खूबसूरत तस्वीर एक्स पर शेयर की है. साथ में लिखा है-" जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहां की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं."

अगली चैत्र नवरात्रि में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा और बस्तर में खुशहाली आएगी- अमित शाह
दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स

दंतेवाड़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. अमित शाह ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए और बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि ''आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगली चैत्र नवरात्रि में बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाए और बस्तर खुशहाल हो जाए.''

नक्सलियों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील: अमित शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. शाह ने कहा कि ''सभी नक्सली भाइयों को विनती करने आया हूं, आप हथियार डाल दीजिए, मुख्यधारा में आइये, इस क्षेत्र को विकास चाहिए.''

दंतेवाड़ा में अमित शाह (ETV Bharat Chhattisgarh)

अमित शाह ने यह भी कहा "नक्सली भाइयों से विनती है कि आप हथियार डाल दीजिए. मेन स्ट्रीम में आइए. कोई भी नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं आता है लेकिन इस क्षेत्र को विकास चाहिए.

नक्सलियों से हथियार डालने की अपील: शाह ने नक्सलियों से कहा ''हथियार डाल दो. आपका पूरा संरक्षण भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. हथियार डालकर शरण में आइये, विकास की प्रक्रिया में शामिल हो जाइये. कोई भी काम किए हो, हथियार डाल दो, सरकार संरक्षण करेगी.''

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा "नक्सली हथियार लेकर आदिवासी भाई बहनों का विकास नहीं रोक सकते. इसके लिए पूरे मन से अपील है. विकास के लिए हाथ में बंदूक की जरूरत नहीं है कंप्यूटर चाहिए."

साल 2025 में तीन महीने में 521 का सरेंडर: अमित शाह ने मंच से कहा कि "साल 2025 में अब तक 521 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. साल 2024 में 881 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. जो सरेंडर करेंगे वो मेन स्ट्रीम में आएंगे और जो हथियार लेकर आएंगे उनके साथ सुरक्षा कर्मी निपटेंगें."

डबल इंजन की सरकार करेगी सरेंडर नक्सलियों का संरक्षण: अमित शाह ने आखिर में कहा कि अब सुकमा से सब इंस्पेक्टर बनना है, बस्तर से बेरिस्टर बनना, कांकेर से कलेक्टर बने यहीं विकास है. किसी से डरने की जरूरत नहीं. पूरी सुरक्षा भाजपा की डबल इंजन की सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ सरकार हर गांव को नक्सलमुक्त बनाने का अभियान छेड़ें.

बस्तर पंडुम की तारीफ: अमित शाह ने बस्तर पंडुम के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. शाह ने कहा कि इस साल बस्तर पंडुम छत्तीसगढ़ के एक उत्सव के रूप में मनाया गया है. इस बार सात श्रेणी में बस्तर पंडुम मनाया. अगली बार 12 श्रेणी में मनाएंगे, जिसमें देश भर के आदिवासी कलाकार आएंगे. बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आदिवासी बच्चों की कला को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा सके.

दंतेवाड़ा दौरे के दौरान अमित शाह ने नक्सलगढ़ की एक खूबसूरत तस्वीर एक्स पर शेयर की है. साथ में लिखा है-" जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, वहां की डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं."

अगली चैत्र नवरात्रि में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा और बस्तर में खुशहाली आएगी- अमित शाह
दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Last Updated : April 5, 2025 at 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.