ETV Bharat / bharat

अंबानी परिवार ने हरिद्वार गंगा सभा को दान किए ₹5 करोड़, महामंत्री ने मुंबई में की मुलाकात - HARIDWAR GANGA SABHA GETS 5 CRORE

अंबानी परिवार ने हरिद्वार गंगा सभा को 5 करोड़ रुपए दान किए. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पुष्टि की.

Haridwar Ganga Sabha gets 5 crore
हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात की (PHOTO- Tanmay Vashishth)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 11, 2025 at 2:33 PM IST

2 Min Read

देहरादून/हरिद्वार: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके पुत्र और बहू लगातार धार्मिक स्थलों की यात्रा पर हैं. बीते दिनों अनंत अंबानी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार की हर की पैड़ी गंगा घाट पर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने हर की पैड़ी पर चल रही गंगा सभा के द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना और अब हर की पैड़ी की गंगा सभा को अनंत अंबानी के द्वारा 5 करोड़ रुपए दान में दिए गए हैं. यह पैसा हर की पैड़ी की तमाम व्यवस्था के लिए इस्तेमाल होगा.

अपनी हरिद्वार यात्रा के बाद गंगा सभा के पदाधिकारी तन्मय वशिष्ठ को अनंत अंबानी ने मुंबई में मुलाकात के लिए बुलाया था. लिहाजा, हाल ही में महामंत्री तन्मय वशिष्ठ मुंबई में उनके आवास पर पहुंचे. जहां पर गंगा और गंगा सभा से जुड़ी तमाम धार्मिक मामलों पर बातचीत हुई. महामंत्री ने बताया कि अंबानी परिवार धार्मिक स्थलों और खासकर गंगा के लिए बेहद आध्यात्मिक विचार रखते हैं. उनसे लगभग 30 मिनट से अधिक की मुलाकात में उन सभी विषयों पर बात हुई जो हरिद्वार और हरिद्वार की हर की पैड़ी के लिए बेहद जरूरी हैं.

अपनी हरिद्वार यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने गंगा सभा को किसी भी समय साथ रहने और हर तरह से सहयोग करने की बात कही थी. अब गंगा सभा के पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अंबानी परिवार की तरफ से गंगा सभा के पास 5 करोड़ रुपए दान के पहुंच गए हैं. गंगा सभा के सभी पदाधिकारियों ने पूरे अंबानी परिवार का हृदय से आभार प्रकट किया है. गंगा से उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की प्रार्थना भी की है.

ये भी पढ़ें:

देहरादून/हरिद्वार: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके पुत्र और बहू लगातार धार्मिक स्थलों की यात्रा पर हैं. बीते दिनों अनंत अंबानी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार की हर की पैड़ी गंगा घाट पर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने हर की पैड़ी पर चल रही गंगा सभा के द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना और अब हर की पैड़ी की गंगा सभा को अनंत अंबानी के द्वारा 5 करोड़ रुपए दान में दिए गए हैं. यह पैसा हर की पैड़ी की तमाम व्यवस्था के लिए इस्तेमाल होगा.

अपनी हरिद्वार यात्रा के बाद गंगा सभा के पदाधिकारी तन्मय वशिष्ठ को अनंत अंबानी ने मुंबई में मुलाकात के लिए बुलाया था. लिहाजा, हाल ही में महामंत्री तन्मय वशिष्ठ मुंबई में उनके आवास पर पहुंचे. जहां पर गंगा और गंगा सभा से जुड़ी तमाम धार्मिक मामलों पर बातचीत हुई. महामंत्री ने बताया कि अंबानी परिवार धार्मिक स्थलों और खासकर गंगा के लिए बेहद आध्यात्मिक विचार रखते हैं. उनसे लगभग 30 मिनट से अधिक की मुलाकात में उन सभी विषयों पर बात हुई जो हरिद्वार और हरिद्वार की हर की पैड़ी के लिए बेहद जरूरी हैं.

अपनी हरिद्वार यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने गंगा सभा को किसी भी समय साथ रहने और हर तरह से सहयोग करने की बात कही थी. अब गंगा सभा के पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अंबानी परिवार की तरफ से गंगा सभा के पास 5 करोड़ रुपए दान के पहुंच गए हैं. गंगा सभा के सभी पदाधिकारियों ने पूरे अंबानी परिवार का हृदय से आभार प्रकट किया है. गंगा से उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की प्रार्थना भी की है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.