ETV Bharat / bharat

एअर इंडिया ने 16 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानों में कटौती की, तीन शहरों के लिए फ्लाइट निलंबित - AIR INDIA

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद परिचानल संबंधी व्यवधान के कारण एअर इंडिया ने उड़ानों में 15% की कटौती की है.

Air India reduced flights on 16 international routes from June 21 to July 15
एअर इंडिया ने 16 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानों में कटौती की, तीन शहरों के लिए फ्लाइट निलंबित (File Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 19, 2025 at 10:35 PM IST

2 Min Read

मुंबई: एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानें कम करने की घोषणा की है. साथ ही एयरलाइंस ने तीन विदेशी शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं. एअर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद संकट से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि इसका उद्देश्य टाइम टेबल में स्थिरता बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है.

एक दिन पहले, एअर इंडिया ने कहा था कि वह चौड़े आकार वाले विमानों (बोइंग 787 और 777) से संचालित उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कमी करेगी. इसके बाद विस्तृत बयान जारी किया. एयरलाइन ने बयान में कहा, "ये कटौती 21 जून 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी."

बयान के मुताबिक, दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) उड़ानें 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व (पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरी एशिया के कुछ हिस्से) के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम हो जाएंगी.

बयान में कहा गया है कि यह कटौती उड़ान से पहले सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्णय के साथ-साथ मध्य-पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण की गई है.

एअर इंडिया ने इस फैसले से प्रभावित होने वाले यात्रियों से एक बार फिर माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा कि वह प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रही है ताकि उनकी पसंद के अनुसार उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान उपलब्ध कराया जा सके. बयान में कहा गया है कि ऐसे यात्रियों को अपने यात्रों को फ्री रीसिड्यूल करने या पूरी धन राशि वापसी की पेशकश की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसा : क्या ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजा जाएगा, मंत्रालय ने दिया ये जवाब, सुरक्षा पर भी की बैठक

मुंबई: एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानें कम करने की घोषणा की है. साथ ही एयरलाइंस ने तीन विदेशी शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं. एअर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद संकट से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि इसका उद्देश्य टाइम टेबल में स्थिरता बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है.

एक दिन पहले, एअर इंडिया ने कहा था कि वह चौड़े आकार वाले विमानों (बोइंग 787 और 777) से संचालित उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कमी करेगी. इसके बाद विस्तृत बयान जारी किया. एयरलाइन ने बयान में कहा, "ये कटौती 21 जून 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी."

बयान के मुताबिक, दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) उड़ानें 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व (पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरी एशिया के कुछ हिस्से) के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम हो जाएंगी.

बयान में कहा गया है कि यह कटौती उड़ान से पहले सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्णय के साथ-साथ मध्य-पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण की गई है.

एअर इंडिया ने इस फैसले से प्रभावित होने वाले यात्रियों से एक बार फिर माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा कि वह प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रही है ताकि उनकी पसंद के अनुसार उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान उपलब्ध कराया जा सके. बयान में कहा गया है कि ऐसे यात्रियों को अपने यात्रों को फ्री रीसिड्यूल करने या पूरी धन राशि वापसी की पेशकश की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसा : क्या ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजा जाएगा, मंत्रालय ने दिया ये जवाब, सुरक्षा पर भी की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.