मुंबई: एअर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ानें कम करने की घोषणा की है. साथ ही एयरलाइंस ने तीन विदेशी शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं. एअर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद संकट से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि इसका उद्देश्य टाइम टेबल में स्थिरता बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है.
Air India releases details of flights affected by its decision to reduce widebody operations by 15%.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Further to the press statement released yesterday, 18 June 2025, which announced a temporary reduction in services operated by Boeing 787 and 777 aircraft, we wish to provide… pic.twitter.com/56TTNgFqre
एक दिन पहले, एअर इंडिया ने कहा था कि वह चौड़े आकार वाले विमानों (बोइंग 787 और 777) से संचालित उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कमी करेगी. इसके बाद विस्तृत बयान जारी किया. एयरलाइन ने बयान में कहा, "ये कटौती 21 जून 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी."
बयान के मुताबिक, दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) उड़ानें 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी. इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व (पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरी एशिया के कुछ हिस्से) के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें कम हो जाएंगी.
बयान में कहा गया है कि यह कटौती उड़ान से पहले सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्णय के साथ-साथ मध्य-पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण की गई है.
एअर इंडिया ने इस फैसले से प्रभावित होने वाले यात्रियों से एक बार फिर माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा कि वह प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रही है ताकि उनकी पसंद के अनुसार उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान उपलब्ध कराया जा सके. बयान में कहा गया है कि ऐसे यात्रियों को अपने यात्रों को फ्री रीसिड्यूल करने या पूरी धन राशि वापसी की पेशकश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसा : क्या ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजा जाएगा, मंत्रालय ने दिया ये जवाब, सुरक्षा पर भी की बैठक