ETV Bharat / bharat

विमान हादसे में महाराष्ट्र के 9 लोगों की मौत, दो एयर होस्टेस भी शामिल - AIR INDIA PLANE CRASH

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में महाराष्ट्र की रहने वाली एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे और मैथिली पाटिल की भी मौत हो गई.

air india plane crash 9 people from Maharashtra died air hostess Roshni Songhare Maithili Patil
एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 13, 2025 at 7:36 PM IST

4 Min Read

मुंबई: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के रहने वाले 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें डोंबिवली की रहने वाली 27 वर्षीय एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे भी शामिल हैं. माता-पिता ने विपरीत परिस्थितियों में रोशनी का एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया था. बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार रोशनी दुर्घटना का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान में एयर होस्टेस के रूप में ड्यूटी पर थीं. रोशनी अपने माता-पिता और भाई के साथ डोंबिवली पूर्व के राजाजी पथ इलाके में नव उमिया कृपा सोसाइटी में रहती थीं. परिवार में पिता राजेंद्र, मां राजश्री और भाई विग्नेश हैं.

एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे
एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे (ETV Bharat)

मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में रहने वाला यह परिवार दो साल पहले डोंबिवली में आकर बस गया था. रोशनी का भाई विग्नेश एक निजी शिपिंग कंपनी में काम करता है.

परिवार के मुताबिक, रोशनी का बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना था. उसने दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से अपना सपना पूरा किया. बुधवार को वह अपने माता-पिता को अलविदा कहकर अहमदाबाद चली गई. वह अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में थी. हालांकि, विमान में दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें रोशनी की मौत हो गई.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं रोशनी
रोशनी सोनघरे इंस्टाग्राम पर 'स्काई लवर हर' (Sky Lover Har) नाम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं. सोशल मीडिया पर उसके 54 हजार 'फॉलोअर्स' हैं. रोशनी अब तक इंस्टाग्राम पर विभिन्न तरह की एक हजार से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

जैसे ही पता चला कि रोशनी सोनघरे दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में ड्यूटी पर थीं, डोंबिवली के स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इस संबंध में राज्य सरकार के आपातकालीन विमान दुर्घटना विभाग से संपर्क किया. उन्होंने रोशनी के बारे में जानकारी हासिल करने और रोशनी के परिवार को हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी हैं.

मैथिली पाटिल की विमान हादसे में मौत
नवी मुंबई के पास पनवेल के न्हावा गांव की रहने वाली एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल की भी अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में दुखद मौत हो गई. मैथिली महज 22 साल की थी. वह बड़ी होकर एयर होस्टेस बनना चाहती थी. सपना तो पूरा हो गया, लेकिन विमान हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया. इस घटना से पनवेल और उरण तालुका में मातम पसर गया है.

एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल
एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल (ETV Bharat)

मैथिली के रिश्तेदार जितेंद्र म्हात्रे ने बताया कि वह बुधवार दोपहर के वक्त न्हावा गांव से अपनी ड्यूटी के लिए निकली थी. मैथिली दो बहनों और एक भाई वाले परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी. मैथिली ने 12वीं तक पनवेल तालुका के न्हावा गांव के टीएस रहमान स्कूल में पढ़ाई की. बचपन से ही उसका सपना एयर होस्टेस बनने का था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन मैथिली ने कठिन परिस्थितियों में अपनी शिक्षा पूरी की. दो साल पहले मैथिली ने एविएशन की शिक्षा पूरी की और एअर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर शामिल हुईं.

क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक की मौत
विमान हादसे में मुंबई के गोरेगांव की रहने वाली क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी मौत हो गई. उनका कोल्हापुर से खास नाता था. उन्हें अगले महीने कोल्हापुर आना था. उनकी श्री अंबाबाई देवी में गहरी आस्था थी. विमान हादसे के बाद अपर्णा महादिक का कोल्हापुर दौरा अधूरा रह गया. कोल्हापुर से अपर्णा महादिक के रिश्तेदार रवींद्र पंडारे ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस विमान हादसे के कारण सब कुछ खत्म हो गया. अगले महीने आने वाली थीं.

केबिन क्रू इरफान शेख की मौत
पिंपरी चिंचवाड़ शहर के निवासी 22 साल के इरफान शेख की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. इरफान शेख अपने परिवार के साथ पिंपरी चिंचवाड़ शहर के संत तुकाराम नगर इलाके में रहते थे. इरफान एअर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू थे.

इरफान के चाचा ने बताया कि इरफान बकरीद के दिन अपने परिवार से मिलने पिंपरी चिंचवाड़ शहर आए थे. इरफान के परिजनों ने बताया, "इरफान और मेरी आखिरी बातचीत अहमदाबाद विमान हादसे से पहले हुई थी. वह किसी भी फ्लाइट में सफर करते समय अपने माता-पिता से बात करता था. इरफान बहुत शांत स्वभाव का था. उसका सपना एयरलाइंस में करियर बनाने का था."

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया प्लेन क्रैश: विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, क्या होता है यह... जांच में कितना उपयोगी, जानें

मुंबई: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के रहने वाले 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें डोंबिवली की रहने वाली 27 वर्षीय एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे भी शामिल हैं. माता-पिता ने विपरीत परिस्थितियों में रोशनी का एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा किया था. बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार रोशनी दुर्घटना का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान में एयर होस्टेस के रूप में ड्यूटी पर थीं. रोशनी अपने माता-पिता और भाई के साथ डोंबिवली पूर्व के राजाजी पथ इलाके में नव उमिया कृपा सोसाइटी में रहती थीं. परिवार में पिता राजेंद्र, मां राजश्री और भाई विग्नेश हैं.

एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे
एयर होस्टेस रोशनी सोनघरे (ETV Bharat)

मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में रहने वाला यह परिवार दो साल पहले डोंबिवली में आकर बस गया था. रोशनी का भाई विग्नेश एक निजी शिपिंग कंपनी में काम करता है.

परिवार के मुताबिक, रोशनी का बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना था. उसने दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से अपना सपना पूरा किया. बुधवार को वह अपने माता-पिता को अलविदा कहकर अहमदाबाद चली गई. वह अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में थी. हालांकि, विमान में दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें रोशनी की मौत हो गई.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं रोशनी
रोशनी सोनघरे इंस्टाग्राम पर 'स्काई लवर हर' (Sky Lover Har) नाम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं. सोशल मीडिया पर उसके 54 हजार 'फॉलोअर्स' हैं. रोशनी अब तक इंस्टाग्राम पर विभिन्न तरह की एक हजार से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

जैसे ही पता चला कि रोशनी सोनघरे दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में ड्यूटी पर थीं, डोंबिवली के स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इस संबंध में राज्य सरकार के आपातकालीन विमान दुर्घटना विभाग से संपर्क किया. उन्होंने रोशनी के बारे में जानकारी हासिल करने और रोशनी के परिवार को हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी हैं.

मैथिली पाटिल की विमान हादसे में मौत
नवी मुंबई के पास पनवेल के न्हावा गांव की रहने वाली एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल की भी अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में दुखद मौत हो गई. मैथिली महज 22 साल की थी. वह बड़ी होकर एयर होस्टेस बनना चाहती थी. सपना तो पूरा हो गया, लेकिन विमान हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया. इस घटना से पनवेल और उरण तालुका में मातम पसर गया है.

एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल
एयर होस्टेस मैथिली मोरेश्वर पाटिल (ETV Bharat)

मैथिली के रिश्तेदार जितेंद्र म्हात्रे ने बताया कि वह बुधवार दोपहर के वक्त न्हावा गांव से अपनी ड्यूटी के लिए निकली थी. मैथिली दो बहनों और एक भाई वाले परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी. मैथिली ने 12वीं तक पनवेल तालुका के न्हावा गांव के टीएस रहमान स्कूल में पढ़ाई की. बचपन से ही उसका सपना एयर होस्टेस बनने का था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन मैथिली ने कठिन परिस्थितियों में अपनी शिक्षा पूरी की. दो साल पहले मैथिली ने एविएशन की शिक्षा पूरी की और एअर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर शामिल हुईं.

क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक की मौत
विमान हादसे में मुंबई के गोरेगांव की रहने वाली क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी मौत हो गई. उनका कोल्हापुर से खास नाता था. उन्हें अगले महीने कोल्हापुर आना था. उनकी श्री अंबाबाई देवी में गहरी आस्था थी. विमान हादसे के बाद अपर्णा महादिक का कोल्हापुर दौरा अधूरा रह गया. कोल्हापुर से अपर्णा महादिक के रिश्तेदार रवींद्र पंडारे ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि इस विमान हादसे के कारण सब कुछ खत्म हो गया. अगले महीने आने वाली थीं.

केबिन क्रू इरफान शेख की मौत
पिंपरी चिंचवाड़ शहर के निवासी 22 साल के इरफान शेख की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. इरफान शेख अपने परिवार के साथ पिंपरी चिंचवाड़ शहर के संत तुकाराम नगर इलाके में रहते थे. इरफान एअर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू थे.

इरफान के चाचा ने बताया कि इरफान बकरीद के दिन अपने परिवार से मिलने पिंपरी चिंचवाड़ शहर आए थे. इरफान के परिजनों ने बताया, "इरफान और मेरी आखिरी बातचीत अहमदाबाद विमान हादसे से पहले हुई थी. वह किसी भी फ्लाइट में सफर करते समय अपने माता-पिता से बात करता था. इरफान बहुत शांत स्वभाव का था. उसका सपना एयरलाइंस में करियर बनाने का था."

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया प्लेन क्रैश: विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, क्या होता है यह... जांच में कितना उपयोगी, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.