अहमदाबाद: शहर के एयरपोर्ट के पास हुए भीषण विमान हादसे ने सैकड़ों घरों के सपनों को चकनाचूर कर दिया. इन्हीं टूटे सपनों में शामिल है जोधपुर की बहू खुशबू का सपना, जो शादी के छह महीने बाद पहली बार लंदन में रहने वाले अपने पति से मिलने जा रही थी. यह यात्रा उसके जीवन की पहली विदेश यात्रा थी, लेकिन नियति ने इसे उसकी अंतिम यात्रा बना दिया. एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में लंदन के लिए रवाना हुई खुशबू की भी इस हादसे में मौत हो गई.
हंसी-खुशी से दी थी विदाई: बालोतरा जिले के अराबा गांव की मूल निवासी खुशबू की शादी इस साल 18 जनवरी को जोधपुर के सरस्वती नगर निवासी डॉक्टर विपुल से हुई थी. विपुल लंद में डॉक्टर हैं और वो शादी के दो महीने बाद ही लंदन लौट गए थे. खुशबू तब से अपने पीहर और ससुराल के बीच समय बिता रही थी. पिछले सप्ताह वह अराबा गांव में अपने मायके गई और वहीं से बुधवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हुई, ताकि अपने पति के पास पहली बार लंदन जा सके.
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश : पीड़ित परिवारों के 180 लोगों के ब्लड और DNA सैंपल लिए, रोते-बिलखते दिखे परिजन
रास्ते मे मिली हादसे की खबर: खुशबू के परिवारजनों ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट तक पहुंचाया. परिवारजन तिलक कर और गले लगाकर उसे विदा कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खुशबू को विदा करते हुए आंखों में खुशी और सपनों की चमक दिखाई देती है, लेकिन कुछ घंटों बाद ही वही आंखें आंसुओं से डबडबा गईं, जब विमान के क्रैश होने की खबर मिली.
बीच रास्ते में मिली खबर, फिर लौटे परिजन: परिवार के सदस्य जब खुशबू को एयरपोर्ट पर छोड़कर जोधपुर के लिए लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में ही उन्हें विमान दुर्घटना की सूचना मिली. बिना समय गंवाए सभी लोग फिर से गाड़ी मोड़कर वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. इस दौरान किसी के पास शब्द नहीं थे, सिर्फ आशंका और दहशत का माहौल था.
इसे भी पढ़ें- पटनी ब्रदर्स ने देखा विमान हादसे का खौफनाक मंजर, कहा- स्कूटी से जा रहा था, बस कुछ सेकेंड से बची जान
इस दर्दनाक हादसे के बाद खुशबू के पिता, चाचा और अन्य परिवारजन उदयपुर के सिविल अस्पताल में डीएनए टेस्ट के लिए पहुंचे. ग्राउंड जीरो पर मौजूद ईटीवी भारत के संवाददाता कपिल पारीक ने बातचीत के दौरान जैसे ही खुशबू का नाम लिया गया, उसके पिता फूट-फूट कर रोने लगे. उनकी आंखों में गहरा शोक और असहाय पीड़ा थी. खुशबू के चाचा ने बताया, “कल ही बड़ी खुशी से बेटी को छोड़कर आए थे. पहली बार विदेश जा रही थी अपने पति से मिलने. वह बहुत खुश थी. किसे पता था कि यह खुशी इतनी जल्दी मातम में बदल जाएगी.”
पति लंदन से लौट रहे भारत: दुर्घटना की खबर मिलते ही खुशबू के पति डॉक्टर विपुल लंदन से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वह पत्नी के साथ नए जीवन की शुरुआत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें अपने जीवन की सबसे कड़ी सच्चाई का सामना करना पड़ रहा है. खुशबू के जाने से पूरे अराबा गांव और जोधपुर के सरस्वती नगर में शोक की लहर है. पड़ोसी और रिश्तेदारों के मुताबिक खुशबू बेहद समझदार, संस्कारी और सभी की चहेती थी. उसे लंदन जाने की बहुत उत्सुकता थी, और उसने इस यात्रा की तैयारियों में बहुत उत्साह से हिस्सा लिया था, लेकिन अहमदाबाद से लंदन जाने की वह पहली उड़ान पूरी नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कोटा के मयंक सेन की ऐसे बची जान, बोले- थोड़ी देर होती तो मैं भी नहीं बचता
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसाः विजय की जुबानी, आग का गोला बना प्लेन, 5 मिनट में थम गई चीखें