ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजाओं की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां देखें रेट लिस्ट, जानिये कैसे करें रजिस्ट्रेशन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

uttarakhand chardham yatra 2025
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग शुरू (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 10, 2025 at 6:04 PM IST

4 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में होने वाली विशेष पूजा और अभिषेक की एडवांस बुकिंग 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. पूजा की ऑनलाइन बुकिंग मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट WWW.badrinath-kedarnath.gov.in पर की जा रही है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी दी है.

विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं. तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातः कालीन(सुबह), सायंकालीन (शाम) और लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग 30 जून तक के लिए बुक कर सकते हैं. पूजाओं के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है,

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में होते ये विशेष अभिषेक: श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ, शयन आरती शामिल है. इसी तरह से भगवान केदारनाथ जी की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, सायंकालीन आरती आदि शामिल है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऑनलाइन पूजाओं के निर्धारित रेट मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

बदरीनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:

ब्रह्म मुहूर्त की पूजा (प्रातः 4:30 बजे से 6:30 बजे तक)-

  • महाभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4700 रुपए.
  • अभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4500 रुपए.

स्पेशल पूजा (सुबह 4 बजे से शाम 8 बजे तक)-

  • संपूर्ण दिवस पूजा 12 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • श्रीमद् भागवत सप्तम पाठ 51 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • प्रतिदिन होने वाली दिवस पूजा (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक)
  • वेद पाठ 25 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • गीता पाठ 25 हजार रुपए मात्र एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.

शाम की आरती (शाम 6 बजे से 7:45 बजे तक)-

  • कपूर आरती शाम 6:00 बजे से 6:10 तक प्रति व्यक्ति 201 रुपए.
  • चांदी आरती शाम 6:15 से 6:30 तक प्रति व्यक्ति 401 रुपए.
  • स्वर्ण आरती शाम 6:30 बजे से 6:45 बजे तक 501 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • अष्टोत्तरी पूजा शाम 6:45 से 7:00 बजे तक 401 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • विष्णु सहस्त्रनाम पाठ शाम 7 बजे से 7:20 तक ₹701 प्रति व्यक्ति.
  • विष्णु सहस्त्रनामावली 7:20 से 7:45 तक 601 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • दिन की आखिरी पूजा गीत गोविंद पाठ के साथ शयन आरती 3100 रुपए प्रति व्यक्ति.

केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:

केदारनाथ धाम में प्रातः कालीन पूजा में केवल षोडशोपचार पूजा 5500 रुपए में 5 व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. जिसमें दो अतिरिक्त लोगों को भी सम्मिलित किया जा सकता है.

केदारनाथ धाम में क्योंकि श्रद्धालुओं का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है. इसकी वजह से केदारनाथ धाम में फिलहाल अन्य पूजन के एडवांस बुकिंग को नहीं खोला गया है. वहीं शाम की तमाम आरती और पाठ लगातार केदारनाथ धाम में जारी रहता है. उसके भी एडवांस बुकिंग नहीं खोली गई है.

मंदिर समिति के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 10 अप्रैल से मंदिर समिति द्वारा पूजाओं की बुकिंग शुरू करते श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर संपर्क करना शुरू कर दिया है. वेबसाइट पर अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हुई हैं. बदरीनाथ हेतु कुल 32 महाभिषेक, अभिषेक पूजा और केदारनाथ हेतु 61 षोडशोपचार पूजा बुक हुई है. मंदिर समिति के मुताबिक, बदरीनाथ धाम में 30 फीसदी और केदारनाथ धाम में 20 फीसदी पूजाएं ऑनलाइन बुक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा का जबरदस्त क्रेज, रजिस्ट्रेशन आंकड़ा 14 लाख पार, देश में सबसे अधिक इस राज्य के लोगों का पंजीकरण

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में होने वाली विशेष पूजा और अभिषेक की एडवांस बुकिंग 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. पूजा की ऑनलाइन बुकिंग मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट WWW.badrinath-kedarnath.gov.in पर की जा रही है. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी दी है.

विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं. तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातः कालीन(सुबह), सायंकालीन (शाम) और लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग 30 जून तक के लिए बुक कर सकते हैं. पूजाओं के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है,

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में होते ये विशेष अभिषेक: श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ, शयन आरती शामिल है. इसी तरह से भगवान केदारनाथ जी की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, सायंकालीन आरती आदि शामिल है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऑनलाइन पूजाओं के निर्धारित रेट मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

बदरीनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:

ब्रह्म मुहूर्त की पूजा (प्रातः 4:30 बजे से 6:30 बजे तक)-

  • महाभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4700 रुपए.
  • अभिषेक पूजा केवल एक व्यक्ति के लिए 4500 रुपए.

स्पेशल पूजा (सुबह 4 बजे से शाम 8 बजे तक)-

  • संपूर्ण दिवस पूजा 12 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • श्रीमद् भागवत सप्तम पाठ 51 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • प्रतिदिन होने वाली दिवस पूजा (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक)
  • वेद पाठ 25 हजार रुपए केवल एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.
  • गीता पाठ 25 हजार रुपए मात्र एक व्यक्ति के लिए उपलब्ध.

शाम की आरती (शाम 6 बजे से 7:45 बजे तक)-

  • कपूर आरती शाम 6:00 बजे से 6:10 तक प्रति व्यक्ति 201 रुपए.
  • चांदी आरती शाम 6:15 से 6:30 तक प्रति व्यक्ति 401 रुपए.
  • स्वर्ण आरती शाम 6:30 बजे से 6:45 बजे तक 501 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • अष्टोत्तरी पूजा शाम 6:45 से 7:00 बजे तक 401 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • विष्णु सहस्त्रनाम पाठ शाम 7 बजे से 7:20 तक ₹701 प्रति व्यक्ति.
  • विष्णु सहस्त्रनामावली 7:20 से 7:45 तक 601 रुपए प्रति व्यक्ति.
  • दिन की आखिरी पूजा गीत गोविंद पाठ के साथ शयन आरती 3100 रुपए प्रति व्यक्ति.

केदारनाथ धाम में पूजाओं की एडवांस बुकिंग की रेट लिस्ट:

केदारनाथ धाम में प्रातः कालीन पूजा में केवल षोडशोपचार पूजा 5500 रुपए में 5 व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. जिसमें दो अतिरिक्त लोगों को भी सम्मिलित किया जा सकता है.

केदारनाथ धाम में क्योंकि श्रद्धालुओं का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है. इसकी वजह से केदारनाथ धाम में फिलहाल अन्य पूजन के एडवांस बुकिंग को नहीं खोला गया है. वहीं शाम की तमाम आरती और पाठ लगातार केदारनाथ धाम में जारी रहता है. उसके भी एडवांस बुकिंग नहीं खोली गई है.

मंदिर समिति के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 10 अप्रैल से मंदिर समिति द्वारा पूजाओं की बुकिंग शुरू करते श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर संपर्क करना शुरू कर दिया है. वेबसाइट पर अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हुई हैं. बदरीनाथ हेतु कुल 32 महाभिषेक, अभिषेक पूजा और केदारनाथ हेतु 61 षोडशोपचार पूजा बुक हुई है. मंदिर समिति के मुताबिक, बदरीनाथ धाम में 30 फीसदी और केदारनाथ धाम में 20 फीसदी पूजाएं ऑनलाइन बुक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा का जबरदस्त क्रेज, रजिस्ट्रेशन आंकड़ा 14 लाख पार, देश में सबसे अधिक इस राज्य के लोगों का पंजीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.